दीप्ति शर्मा के करिश्माई प्रदर्शन के आगे ढेर हुए अफ्रीकी सेना, रोमांचक मुकाबलें में 11 रन से जीता भारत

Published - 25 Sep 2019, 05:49 AM

खिलाड़ी

मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहीं है. उनके प्रदर्शन में साफ तौर पर सुधार देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में उन्होंने सभी मजबूत टीम को हराया है. दक्षिण अफ्रीका महिला और भारतीय महिला टीम के बीच अब टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके पहले मैच में भारत की महिला टीम ने उन्हें 11 रनों से हरा दिया.

हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 0 पर आउट हो गयी. उसके बाद स्मृति मंधना और जेमिमा ने मिलकर छोटी पार्टनरशिप करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की पारी खेली. जिसके कारण भारत की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गँवा कर 130 रन बनाये. अफ्रीका की महिला टीम के लिए शब्नीम इस्माइल ने 3 विकेट झटके. जिसके कारण भारत की महिला टीम को वो कम स्कोर पर रोकने में सफल हो गये.

भारत

भारत की महिला टीम ने 11 रनों से मैच जीता

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाया. अफ्रीका के लिए मात्र मिग्नोन डू प्रीज़ ने 59 रन बना कर अंत तक अकेले लड़ाई लड़ी लेकिन उसके बाद भी अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर अपने सभी विकेट खो दिए.

अफ्रीका की टीम ने 119 रन बनाये. जिसके कारण उनकी टीम ये मैच 11 रनों से हार गयी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और राधा यादव, पूनम यादव और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट हासिल किये.

भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका दीप्ति शर्मा ने निभाई. दीप्ति ने अपने चार ओवर में मात्र आठ रन खर्च करते हुए तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. अपने चार ओवर के स्पेल में दीप्ति ने तीन ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया और अंत में उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला.

अब 26 सितंबर को खेला जायेगा दूसरा मैच

ये सीरीज 5 मैचों का होने वाला है. पुरुषों की तरह महिलायों का टी20 विश्व कप भी अगले वर्ष ही होना है. जिसके लिए टीमों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. इस सीरीज का दूसरा मैच में भी सूरत में 26 सितंबर को खेला जायेगा. भारत की महिला टीम ने भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है.

Tagged:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर दीप्ति शर्मा