साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए भारत के उपकप्तान का हुआ चयन, ये खिलाड़ी संभालेगा सत्ता

Published - 02 Nov 2025, 04:50 PM | Updated - 02 Nov 2025, 04:51 PM

South Africa

South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 09 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए उपकप्तान का नाम तय कर लिया है। यह फैसला भविष्य के टूर्नामेंटों से पहले एक मजबूत नेतृत्व समूह बनाने की भारत की रणनीति का हिस्सा है।

नवनियुक्त उप-कप्तान इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के दौरान युवा टीम का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभाएगा। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के साथ, यह सीरीज उभरते सितारों को नए नेतृत्व में चमकने का मौका देती है। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि नया उप-कप्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अपनी जिम्मेदारी कैसे संभालता है।

South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज में यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान

भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता जिस खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का सोच रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक बार फिर उनको ये जिम्मेदारी सौंप सकती है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, अब इस नई टीम की संभालेंगे कप्तानी

शुभमन गिल की फॉर्म पर सबकी नजर

भारत के सबसे होनहार युवा बैटिंग टैलेंट में से एक शुभमन गिल T20 इंटरनेशनल में खराब दौर से गुजर रहे हैं। अपनी पिछली 12 पारियों में गिल एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं बना पाए हैं। अपने 30 मैचों के T20I करियर में उन्होंने 28.73 की औसत और 141.20 के शानदार स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए हैं।

इस खराब दौर के बावजूद, सेलेक्टर्स उन पर भरोसा बनाए हुए हैं, उनका मानना है कि उनमें भारत के टॉप ऑर्डर में एक अहम खिलाड़ी बनने के लिए स्किल, मैच्योरिटी और टेम्परमेंट है। गिल का शानदार स्ट्रोक प्ले और पारी को संभालने की काबिलियत उन्हें टीम के भविष्य के लिए एक जरूरी खिलाड़ी बनाती है।

भारतीय मैनेजमेंट को उम्मीद है कि South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज उन्हें बड़ी चुनौतियों से पहले अपनी लय और आत्मविश्वास वापस पाने में मदद करेगी। अगर गिल फॉर्म पा लेते हैं तो आगामी 2026 टी20 विश्वकप के लिए यह बेहतर होगा।

भारत-South Africa टी20 सीरीज: शेड्यूल और वेन्यू

जिसका बेसब्री से इंतजार था, वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) T20I सीरीज 09 दिसंबर से शुरू होगी और इसमें पांच रोमांचक मुकाबले होंगे। पहला मैच कटक में खेला जाएगा।

इसके बाद 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में, 14 दिसंबर को धर्मशाला में, 17 दिसंबर को लखनऊ में और फाइनल मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा। उम्मीद है कि हर वेन्यू पर भारी भीड़ होगी, क्योंकि देश भर के क्रिकेट फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) बीच यह बाइलेटरल सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है क्योंकि वे 2026 ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों को बेहतर बनाना चाहती हैं।

भारत के लिए, फोकस नए कॉम्बिनेशन आजमाने, बेंच स्ट्रेंथ का मूल्यांकन करने और युवाओं और अनुभव के बीच सही संतुलन खोजने पर होगा। एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच इस बात की अहम जानकारी देंगे कि टीम दबाव में कैसा प्रदर्शन करती है। इस बीच, साउथ अफ्रीका (South Africa) भी नए टैलेंट के साथ प्रयोग करने और अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखेगी।

शुभमन गिल और अन्य युवा सितारे प्रभाव डालने के लिए बेताब हैं, ऐसे में एक रोमांचक और कड़े मुकाबले वाली सीरीज़ के लिए मंच तैयार है। फैंस का उत्साह और दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी भावना शुरू से आखिर तक एक ज़बरदस्त मुकाबले का वादा करती है।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W,W..... भारत की विमेंस टीम ने रचा इतिहास, इस देश को मात्र 27 रन पर कर डाला ऑल OUT

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir bcci SOUTH AFRICA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर से होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे।