साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए भारत के उपकप्तान का नाम आया सामने, रोहित के चहेते को जिम्मेदारी

Published - 08 Oct 2025, 02:38 PM | Updated - 08 Oct 2025, 02:47 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने विदेशी दौरे के लिए जाना है जहां पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी।

साल 2027 तक भारतीय टीम को काफी वनडे मुकाबले खेलने हैं. और इसी बीच भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान के नाम का भी ऐलान हो गया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहेते को उप कप्तानी मिली है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वह खिलाड़ी।

साल 2027 तक के लिए इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का उप कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस सीरीज से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से छुट्टी हो गई है और शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।

इसके अलावा बीसीसीआई की चयन समिति ने एक और बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहेते को भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान भी बना दिया है। अब इस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है कि अब 2027 तक बचे हुए सभी वनडे मैचों तक रोहित शर्मा के चहेते के पास ही वनडे टीम की उप कप्तानी रहेगी।

Rohit Sharma के चहेते को बनाया गया वनडे टीम का उप कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि उन्हें टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। इसी बीच श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है।

भारतीय टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है। पहले भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल थे. लेकिन उनका प्रमोशन कर दिया गया और अब उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है। श्रेयस अय्यर अब लंबे समय तक भारतीय टीम के उप कप्तान बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... जिम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजों को फखर जमान ने लपेटा, ODI में 210 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी

लंबे समय तक भारतीय टीम के उप कप्तान बने रह सकते हैं श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो बतौर कप्तान उन्होंने अब तक हर किसी को इंप्रेस किया है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्होंने विजेता बनवाया। उसके बाद पंजाब किंग्स की टीम को भी उन्होंने आईपीएल 2025 में फाइनल तक के सफर तक पहुंचाया।

अब चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और भारत की वनडे टीम का उप कप्तान बनाया है। अब 2027 तक बचे हुए जितने भी वनडे मुकाबले होंगे वहां पर श्रेयस अय्यर ही भारतीय टीम की वनडे उप कप्तानी करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के तुरंत बाद अफ्रीका से ODI में भिड़ेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, 10 बैचलर तो 5 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus cricket news

भारत की वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

भारत की वनडे टीम का उप कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।