अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, गंभीर की पसंद के 9 तो अगरकर के फेवरेट 6 खिलाड़ियों को मौका
Published - 07 Dec 2025, 05:12 PM | Updated - 07 Dec 2025, 05:13 PM
भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला 9 दिसंबर से खेली जानी है। इस अहम T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी अपडेटेड टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम T20 में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम में गौतम गंभीर की पसंद के 9 और अगरकर की पसंद के 6 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
South Africa सीरीज के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम सामने आ गई है। इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।
सूर्या की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है और टीम लगातार मुकाबला जीत रही है। यही वजह है कि इस 15 सदस्यीय टीम में हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद के 9 और चीफ सिलेक्टर अगरकर की पसंद के 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
गौतम गंभीर की पसंद के 9 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मातु की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद के 9 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इन 9 खिलाड़ियों में टीम के उप कप्तान शुभ्मन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों को गौतम गंभीर काफी ज्यादा बैक करते नजर आए हैं। संजू सैमसन को तो T20 फॉर्मेट में ओपनिंग कराने वाले गौतम गंभीर ही थे उसके बाद उन्होंने काफी रन भी बनाए।
अगरकर की पसंद के 6 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अजीत आगरकर के भी 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, जैसे शानदार खिलाड़ियों को जगह मिली है जो कभी भी अकेले अपनी दम पर टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। बीते कुछ समय में इनका प्रदर्शन भी टीम के लिए काफी शानदार रहा है।
T20 सीरीज को जीतना चाहेगी भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया इस सीरीज से t20 विश्व कप की भी तैयारी करना चाहेगी और सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। टीम में शानदार खिलाड़ी चुने गए हैं और सभी इस वक्त फॉर्म में भी चल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: जीत से ऑस्ट्रेलिया को WTC टेबल में बड़ा फायदा, टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब ये दोनों का फाइनल तय
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।