14 से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम हुई तैयार, शुभमन-जसप्रीत बाहर, तो ऋषभ (कप्तान)-यशस्वी (उपकप्तान)

Published - 12 Sep 2025, 07:05 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:39 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अब उनकी निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 विजेता साउथ अफ्रीका पर हैं।

भारतीय चयनकर्ता इस दौरे के लिए टीम में कुछ बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर 2025 में खेली जाएगी।

इस सीरीज में गिल (Shubman Gill) और बुमराह को आराम दिया जा सकता हैं , जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को बतौर कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की संभावित 16 सदस्यीय दल के बारे में जान लेते हैं।

Shubman Gill और बुमराह को मिल सकता हैं आराम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। टीम मैनेजमेंट और कोच उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकते हैं।

वही भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता हैं। बुमराह लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट आने वाले अहम मुक़ाबले और भारत और श्रीलंका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में उन्हें रेस्ट दे सकते हैं

ऋषभ पंत और यशस्वी जैसवाल होंगे कप्तान और उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी सौप सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे।

चोटिल होने के कारण पंत को आराम दिया गया और एशिया कप में टीम में नहीं चुना गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत अपनी चोट से उबर चुके हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान खेल सकते हैं।

वही भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीता हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत से ही लगातार टीम के लिए रन बनाए और भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता उन्हें उपकप्तान के रूप में नियुक्त कर सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी संभव

घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। दलीप ट्रॉफी 2025 में उनके द्वारा सेंट्रल जोन के खिलाफ खेली गई 184 रन की पारी ने उन्हें चयनकर्ताओं के ध्यान में ला दिया है। गायकवाड़ इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएँगी। पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में ऋषभ कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार हैं :

ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जैसवाल (उपकप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, साई सुदर्शन , करुण नायर , सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा ,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सूंदर, मोहम्मद सिराज।



ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की करी गई घोषणा, गिल (कप्तान), जायसवाल, केएल, साई...


Note : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।

Tagged:

shubman gill IND VS SA yashasvi jaiswal rishab pant

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। वह अपने आक्रामक खेल और मैच जीताने वाली पारियों के लिए जाने जाते हैं।

यह सीरीज नवंबर 2025 में होगी, जिसमें पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता और दूसरा 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।