सितंबर में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का दल आया सामने, शुभमन के बजाए 12000 रन बनाने वाले स्टार बैटर को सौंपी जाएगी कमान
Published - 21 Jul 2025, 03:20 PM | Updated - 22 Jul 2025, 05:17 PM

Table of Contents
Shubman Gill : भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में है। इसके बाद, टीम इंडिया के लिए अगस्त की विंडो फिलहाल खाली है। क्योंकि बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है। लेकिन भारतीय टीम के लिए सितंबर की विंडो खाली नहीं है। इस दौरान वह 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी करेगी।
टेस्ट टीम में कप्तानी की बात करें तो इसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह 12000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को कप्तानी मिल सकती है। वह घरेलू मैदान पर होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा, आइए जानते हैं कि भारतीय टीम कैसी होगी।
Shubman Gill की जगह यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
दरअसल, सितंबर में भारत की A टीम ऑस्ट्रेलिया की A टीम की मेजबानी करेगी। इन दोनों टीमों के बीच अनऑफिशियल टेस्ट और वनडे मैच खेले जाएँगे। चार दिवसीय टेस्ट सीरीज़ 16 तारीख से शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 23 तारीख से शुरू होगा।
अगर इस दौरान कप्तानी की बात करें, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) इसकी ज़िम्मेदारी नहीं संभालेंगे। क्योंकि वह मुख्य टीम के कप्तान हैं। लेकिन यह ज़िम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन के कंधों पर हो सकती है। क्योंकि वह अक्सर इंडिया ए की कमान संभालते हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यह ज़िम्मेदारी संभाली थी।
अभिमन्यु ईश्वरन ने बनाए 12 हज़ार रन
शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में इंडिया ए की कमान संभालने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें, तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह एक दिग्गज हैं। उन्होंने 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 177 पारियों में 48 की औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 7841 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 896 चौके और 30 छक्के भी निकले हैं। ईश्वरन के अन्य प्रारूपों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 89 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 3857 और 976 रन बनाए हैं। नतीजतन, घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से 12000 से ज़्यादा रन निकले हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा, अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो बीसीसीआई इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ज़्यादातर खिलाड़ियों को भारत ए में जगह दे सकता है, जैसे तिलक वर्मा, ईशान किशन, सरफराज खान और तुषार कोटियन।
सीनियर टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) , यशस्वी जायसवाल और अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। लेकिन उनके जगह बनाने की संभावना कम है। क्योंकि एशिया कप 2025 इसी महीने है। ये सभी खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की संभावित टीम
भिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ये भी पढिए : IPL 2026 से पहले दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, कोच गंभीर के लाडले को सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर