अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स, इन 15 IPL खिलाड़ियों को मौका देने को तैयार अजीत अगरकर!

Published - 14 Jan 2025, 10:17 AM

India's team fixed for the only test against Afghanistan Ajit Agarkar ready to give chance to these...

Ajit Agarkar: भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने फ्लॉप प्रदर्शन से बीसीसीआई और टीम इंडिया प्रबंधन को निराश किया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ जैसे स्टार बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसके बाद से ही रिपोर्ट्स आ रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। इसी सिलसिले में उम्मीद जताई जा रही है कि अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आईपीएल स्टार्स को अजीत अगरकर टीम में मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए अगरकर कर सकते हैं टीम में बदलाव?

Ajit Agarkar नहीं चाहते ये खिलाड़ी करें वापसी ?

साल 2026 में भारत को घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में जगह बनाने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह काफी अहम होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते है। खबर है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस प्रारूप के लिए कई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। इस कड़ी में आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए 15 आईपीएल प्लेयर को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों की करा सकते हैं वापसी

भारतीय टी20 लीग आईपीएल का हिस्सा रह चुके प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, तनुष कोटियन, शाहरूख खान, यश दयाल, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल को अजित अगरकर (Ajit Agarkar) अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। इस बीच करुण नायर की आठ साल और मयंक अग्रवाल की दो सालों के बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच क्रमशः 2018 और 2022 में खेला था।

हार्दिक पंड्या बन सकते हैं हिस्सा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साल 2018 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में शिरकत नहीं की है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ असीमित ओवरों का मैच खेला था। खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई थी। हालांकि, अब फैंस उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजित अगरकर (Ajit Agarkar) अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल को भी टीम में शामिल कर सकते हैं।

अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित टीम: प्रभसिमरन सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक शर्मा, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, तनुष कोटियन, शाहरूख खान, यश दयाल, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी टीम से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! शमी नहीं बल्कि बुमराह की तरह यॉर्कर डालने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से ऋषभ पंत की छुट्टी! संजू नहीं बल्कि गंभीर का ये लाडला विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india Ajit Agarkar hardik pandya IND vs AFG Yuzvendra Chahal