दिसंबर में श्रीलंका से 3 ODI खेलने के लिए भारत की टीम हुई तैयार, गिल, रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह.....
Published - 18 Nov 2025, 03:49 PM | Updated - 18 Nov 2025, 04:04 PM
Table of Contents
Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। लेकिन उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं जो कि दिसंबर में खेली जानी है।
इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तान गिल भी पूरी तरह से करम कस चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को सीरीज में मौका मिल सकता है।
गिल कप्तान, ये खिलाड़ी बनेगा उप कप्तान
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की आधिकारिक एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में रह सकती है। गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यही कारण है कि उन्हें हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।
गिल के अलावा दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि अय्यर इस सीरीज तक पूरे स्वस्थ हो चुके होंगे, और मैदान पर वापसी के लिए काफी बेताब होंगे।
रोहित-विराट भी आएंगे नजर
भारत के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया है, लेकिन वनडे प्रारूप में उनका जलवा जरूर देखने को मिलता है। रोहित ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।
वहीं, विराट कोहली शुरुआती दो पारियों में खाता तक नहीं खोल सके थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने सिडनी वनडे आसानी से जीत लिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें दोबारा मौका दे सकते हैं।
शुभमन गिल बाहर रोहित शर्मा फिर कप्तान, कुछ ऐसी होगी अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
कब खेली जाएगी Sri Lanka सीरीज?
रोहित-विराट कोहली के अलावा इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी खेलने का मौका मिल सकता है, जो कि गेंद और बल्ले दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
वहीं, जसप्रीत बुमराह भी सीरीज में हुंकार भरते नजर आ सकते हैं तो रेड्डी पर भी बीसीसीआई दांव लगा सकती है। बता दें कि, ये सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी, जिसके लिए फिलहाल कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि सीरीज शुरू होने से 4 से 5 महीने पहले शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है।
Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल।
गिल-अय्यर दोनों चोटिल, ऐसे में अब ये खिलाड़ी होगा अफ्रीका ODI में टीम इंडिया का नया कप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर