अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की टीम घोषित, BCCI ने इन होनहार खिलाड़ियों को दिया गोल्डन चांस
Published - 12 Nov 2025, 10:23 AM | Updated - 12 Nov 2025, 10:24 AM
Table of Contents
Afghanistan: अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया में 30 होनहार खिलाड़ियों को गोल्डन चांस दिया है। बता दें कि, काफी लंबे समय से भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई मैच नहीं खेला गया है।
दोनों टीमों ने एशिया कप 2025 में भी भाग लिया था, लेकिन जहां भारत ग्रुप ए में था तो अफगानिस्तान (Afghanistan) को ग्रुप बी में रखा गया था। लेकिन अब ये दोनों धाकड़ टीमें बड़े मंच पर आमने-सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैँ। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने दांव लगाया है।
Afghanistan के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जुनियर चयन समिति ने बेंगलुरू में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया ए अंडर-19 और इंडिया बी अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में अफगानिस्तान (Afghanistan) अंडर-19 टीम हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम होगी, जो कि त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी।
यह ट्राई सीरीज बेंगलुरू स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 17 नवंबर से 30 नवंबर के बीच खेली जाएगी। बता दें कि, बीसीसीआई ने इंडिया अंडर-19 की ए और बी टीम मिलाकर कुल 30 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो कि इस ट्राई सीरीज में हिस्सा लेंगे।
वैभव-आयुष को नहीं मिला मौका
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को त्रिकोणीय सीरीज के लिए किसी भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है। बीसीसीआई ने बताया कि, आयुष का चयन इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि वह इस समय मुंबई के रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) November 11, 2025
India A U19 and India B U19 squads for U19 Triangular Series announced.
The triangular series will be played at the BCCI COE from November 17 to 30, with Afghanistan U19 as the third participating team.
Details 🔽 @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/ELqwaNcVKX pic.twitter.com/KnTwAdeu7E
बीसीसीआई ने बताया कि वैभव को इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनका चयन एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में किया गया है और इसके चलते उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया। बता दें कि, स्क्वाड में पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन भी किया गया है।
इन खिलाड़ियों को बनाया कप्तान
बीसीसीआई ने आगानी अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला में इंडिया ए टीम का कप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है। 18 वर्षींय विहान बाएं हाथ से बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर इंडिया बी टीम का कप्तान एरोन जॉर्ज को बनाया गया है तो वेदांत त्रिवेदी को उप कप्तान बनाया गया है। इंडिया बी में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को रखा गया है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत अंडर19 ए टीम: विहान मल्होत्रा (सी) (पीसीए), अभिज्ञान कुंडू (वीसी और डब्ल्यूके) (एमसीए), वाफी कच्छी (एचवाईडी सीए), वंश आचार्य (एससीए), विनीत वीके (टीएनसीए), लक्ष्य रायचंदानी (सीएयू), ए. रापोल (डब्ल्यूके) (एचवाईडी सीए), कनिष्क चौहान (एचएआर), खिलान ए पटेल (जीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), आशुतोष महिदा (बीसीए), आदित्य रावत (सीएयू), मोहम्मद मलिक (एचवाईडी सीए)।
भारत अंडर19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (सी) (एचवाईडी सीए), वेदांत त्रिवेदी (वीसी) (जीसीए), युवराज गोहिल (एससीए), मौल्यराजसिंह चावड़ा (जीसीए), राहुल कुमार (पीसीए), हरवंश सिंह (डब्ल्यूके) (एससीए), अन्वय द्रविड़ (डब्ल्यूके) (केएससीए), आरएस अंबरीश (टीएनसीए), बीके किशोर (टीएनसीए), नमन पुष्पक (एमसीए), हेमचुदेशन जे (टीएनसीए), उधव मोहन (डीडीसीए), ईशान सूद (पीसीए), डी दीपेश (टीएनसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी)।
टीम इंडिया को मिल गया बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, अख्तर जैसी स्पीड, 35 मैच में चटका चुका 115 विकेट
Tagged:
Ayush Mhatre Anvay Dravid India A Under 19 squads India B Under 19 squads Vaibhav Sooryavanshiऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर