अफ्रीका ODI के बाद अगले 5 सीरीज के लिए भारत के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस डेट को कहां खेलेगी टीम इंडिया

Published - 08 Dec 2025, 10:52 AM | Updated - 08 Dec 2025, 01:10 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई रोमांचक वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। केएल राहुल की कप्तानी में श्रृंखला खेलने उतरी टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर दो-एक के अंतर से कब्जा जमाया।

हालांकि, भारत सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गई, लेकिन टेस्ट श्रृंखला की हार के बाद ये टीम इंडिया (Team India) की काफी दमदार वापसी मानी जा रही है। लेकिन चलिए जानते हैं कि अफ्रीका के बाद भारत को अगली पांच सीरीज कब और किनके खिलाफ खेलनी है।

अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज

भारत का दौरा कर रही साउथ अफ्रीका ने अभी तक काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट श्रृंखला से शुरू हुआ दौरा अब टी20 सीरीज तक पहुंच चुका है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है। सीरीज के मैच क्रमश: 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। यह भारत की साल 2025 की आखिरी सीरीज होने वाली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

भारतीय टीम (Team India) साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर करेगी। सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जो कि क्रमश: 14 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे। बता दें कि, ये तीन मैच वडोदरा, राजकोट और इंदौर में होंगे।

कीवियों से टी20 सीरीज

वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को कीवियों के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। ये सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 31 जनवरी तक खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल पांच टी20 मैच खेले जाने हैं जो कि आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए काफी अहम हैं। बता दें कि, इस सीरीज की समाप्ति के बाद भारत टी20 विश्व कप 2026 में खेलता दिखेगा और फिर उनके बाद दो महीने तक भारत में आईपीएल 2026 की शुरुआत हो जाएगी।

IND vs SA: संजू-वाशिंगटन अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

अफगानिस्तान से होगी सीधी टक्कर

कीवियों के खिलाफ आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद भारत का सामना जून 2026 में अफगानिस्तान से होगा। दोनों देशों के बीच एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, अभी तक सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी या फरवरी तक इस सीरीज का शेड्यूल भी सामने आ सकता है। बता दें कि, ये मैच भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे।

इंग्लैंड रवाना होगी Team India

अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) जुलाई 2026 में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। यहां पर पहले तीन मैच की वनडे सीरीज और फिर पांच टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम (Team India) की कमान इस व्हाइट बॉल श्रृंखला में शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है।

कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, अगले 3-4 महीनों के लिए बाहर

Tagged:

team india Team india Schedule india vs south africa T20 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 दिसंबर 2025 से।

केवल एक टेस्ट मैच।