सिर्फ इस एक खिलाड़ी के कंधे पर टिकी है भारत की जिम्मेदारी, एशिया कप 2025 फ़ाइनल में हुआ फेल, तो गई हाथ से ट्रॉफी

Published - 27 Sep 2025, 01:51 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:36 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है। 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला न सिर्फ एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का है, बल्कि दोनों देशों के करोड़ों प्रशंसकों की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण में लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई और इस सफलता के पीछे सबसे अहम योगदान रहा है टीम के नए सितारे अभिषेक शर्मा जिन्होंने अपनी तूफानी पारियों से विपक्षी गेंदबाजों की नींद हराम कर दी है और अब फाइनल में पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर टिकी है।

Asia Cup 2025 के सुपर-4 में लगातार चमके अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण में अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 74 रन की आक्रामक शुरुआत दी और मैच का रुख पलट दिया, बांग्लादेश के विरुद्ध 37 गेंदों पर 75 रन की तेज़तर्रार पारी खेली और श्रीलंका के खिलाफ तो 31 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया।

इस दौरान उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमाकर अपनी क्लास साबित कर दी। उनकी बल्लेबाजी शैली तेज़ और आत्मविश्वास से भरी हुई है, जिसकी वजह से टीम को हमेशा मजबूत शुरुआत मिली।

फाइनल में भी होगी अभिषेक की निर्णायक भूमिका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। शाहीन अफरीदी नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं, वहीं हारिस रऊफ और अबरार अहमद मिडल ओवरों में दबाव बनाने में माहिर हैं। इन हालात में भारत की जीत की चाबी अभिषेक शर्मा के हाथों में होगी।

अगर वे पॉवरप्ले में अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर हावी हो गए, तो भारत का आधा काम आसान हो जाएगा। उनकी तेज़ शुरुआत मिडल ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका देती है और टीम का स्कोर बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ जाता है।

इसके अलावा, पाकिस्तान के खिलाफ मानसिक दबाव भी अहम फैक्टर होगा। भारत-पाक मैच में अक्सर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ही नतीजे तय करता है। ऐसे में युवा होते हुए भी अभिषेक ने सुपर-4 में जिस तरह आत्मविश्वास दिखाया, वही अंदाज फाइनल में भी दोहराना होगा।

नाकामी से बढ़ेगा दबाव

हालांकि, अगर अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, तो टीम इंडिया पर दबाव बढ़ सकता है। अब तक उनके बल्ले से ही सबसे ज्यादा रन निकले हैं और टीम को स्थिरता मिली है। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में बड़ा योगदान नहीं दे पाए हैं।

ऐसे में अगर अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए तो भारत पर अतिरिक्त दबाव आ जाएगा। पाकिस्तान के गेंदबाजी के सामने शुरुआती झटके भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। भारत की मौजूदा रणनीति इस टूर्नामेंट में यही रही है कि अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत करके भारत को बड़े स्कोर की नींव रखें और बाकी बल्लेबाज उसी रन गति को आगे बढ़ाए।

ऐसे में उनकी नाकामी से टीम का पूरा संतुलन बिगड़ सकता है। यही कारण है कि कोच और कप्तान दोनों चाहते हैं कि फाइनल में सबसे पहले अभिषेक ही सेट हों और उसके बाद बाकी बल्लेबाज आक्रामक रवैया अपनाएं।

भारत की ट्रॉफी की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई बार किसी एक बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का चेहरा बदल दिया है। 2018 में शिखर धवन, 2016 में विराट कोहली और 2010 में गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई थी। इस बार वही जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा पर है। अगर वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भी चमक गए, तो भारत अपने नौवें एशिया कप खिताब पर कब्जा कर लेगा।

इस फाइनल से न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत छवि और करियर को नया मुकाम मिलेगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक और स्टार बल्लेबाज मिल जाएगा जिस पर आने वाले सालों में भरोसा किया जा सके। वहीं अगर वह इस अहम मौके पर नाकाम रहे, तो ट्रॉफी भारत के हाथ से फिसल सकती है और उनकी मेहनत अधूरी रह जाएगी।

ये भी पढ़े : "उसने बहुत अच्छा किया..." श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित हुए सूर्या, तारीफ़ों के बांधे पुल

Tagged:

team india abhishek sharma india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025

अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में लगातार तीन अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा।