Asia Cup 2023: आने वाले सितंबर में एशिया कप का आयोजन होने वाला है. इस बार Asia Cup 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक एशिया कप के वेन्यू को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. भारत आने वाले एशिया कप 2023 की तैयारी ज़ोरों शोरों के साथ शुरु कर चुका है. इस साल भारत में ही विश्व कप 2023 का आयोजन होना है.
ऐसे में भारत को अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं टीम इंडिया आने वाले एशिया कप 2023 के लिए चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर, अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन और आईपीएल 2023 में कोहराम बरपा करने वाले घातक गेंदबाज़ मोहित शर्मा को बड़ा मौका मिल सकता है.
श्रेयस अय्यर कर सकते हैं वापसी
इस साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो चुके थे. हालांकि श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के लिए अहम बल्लेबाज़ माने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में काफी अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में वह Asia Cup 2023 की टीम में वापसी कर सकते हैं.
वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ी ऑर्डर को मज़बूत कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 42 मैच में 46. 6 की औसत के साथ 1631 रन बनाए है. इसके अलावा वह 2 शतक और 14 अर्धशतक को भी अपने नाम कर चुके हैं. इन शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए वह एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं
शिखर धवन और मोहित शर्मा भी हो सकते हैं शामिल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी आईपीएल 2023 में अपने बल्ले का जलवा दिखाकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर चुके हैं. शिखर धवन ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है. इसके अलावा उनके पास अनुभव की भी कोई कमीं नहीं है.
ऐसे में वह भी एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 167 वनडे मुकाबले में 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड मे तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा का नाम भी सबसे पहले आता है.
उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में अपनी किफायती गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. इस लिहाज़ से सिलेक्टर्स उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा बना सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 25 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मैच में 31 विकेट को भी अपने नाम कर चुके हैं.
Asia Cup 2023 के लिए भारत का संभावित स्कावाड
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम