श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया, ऋतुराज बने कप्तान, तो वेंकटेश अय्यर समेत 4 गुमनाम ऑलराउंडर को मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई Team India, ऋतुराज बने कप्तान, तो वेंकटेश अय्यर समेत 4 गुमनाम ऑलराउंडर को मौका

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के लिए उड़ान भरनी है. जहां 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई विश्व कप खेलकर आ रहे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दे सकते हैं. जबकि कई युवा प्लेयर्स को टी20 सीरीज में पर्दापण करने का मौका मिल सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि भ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

 गायकवाड़ को Team India की मिल सकती है कमान

Ruturaj Gaikwad (3) Ruturaj Gaikwad

टी20 विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत अन्य कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में नियमित कप्तान रोहित की गैरहाजिरी में ऋुतराज गायकवाड़ को लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान मौका मिल सकता है. इससे पहले गायकवाड़ एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड जीता था. बता दें कि ऋतुराज ने भारत के लिए 19 टी20I खेले हैं. जिसमें 35.71 की औसत से 500 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे और दीपक चाहर के पास बड़ा मौका

publive-image Shivam Dube

टी20 प्रारूप में विशेष महारथ हासिल रखने वाले युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर शामिल किया जा सकता है. लिस्ट में शिवम दुबे का नाम टॉप पर है. जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया गया था.

जहां उन्होंने बैक टू बैक फिफ्टी जड़कर कमाल कर दिया था. इस सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है. इनके वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहने वाली है. टी20 प्रारूप में यह दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय युवा टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, सुर्यकुमार यादव (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सरफराज खान, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ेटीम इंडिया का बेड़ागर्क करने पर तुले हैं राहुल द्रविड़, इस 1 गलती के कारण नहीं जीत रहे ICC ट्रॉफी

indian cricket team IND vs SL Rururaj Gaikwad