इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान, हार्दिक-भुवी-पुजारा की वापसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान, भुवी-पुजारा की हुई वापसी

टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. वहां से वापस आने के बाद जनवरी में इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह काफी रोचक रहने वाली है. क्योंकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी बैज बॉल क्रिकेट से किस तरह से निपटती. बेन स्टोक पहले अपना प्लान बता चुके हैं कि भारत कैसे फंसाएंगे? आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है?

शिखर धवन मिल सकती है Team India की कप्तानी

publive-image Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने करीब 5 सालों से रैड बॉल क्रिकेट नहीं खेला. शिखर ने अपना आखिरी मुकाबला  साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस टीम के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं.

धवन को लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. उन्हें कप्तानी करने पूरा अनुभव है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हैं. इससे पहले कई मौके पर भारत के लिए भी कैप्टेंली करते हुए देखा जा चुका है. बता दें कि धवन ने भारत के लिए अभी 34 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 40 की बेहतरीन औसत से 2315 रन बनाए हैं.

क्या हार्दिक-भुवी और पुजारा होगी वापसी ?

Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगा. क्योंकि 2025 में WTC का फाइनल खेला जाना है. इस लिए इस टेस्ट सीरीज का एक-एक मैच भारत को अच्छे पॉइंट्स दिला सकता है.

ऐसे में चयनकर्ता एक बार फिर अपने सीनियर खिलाड़ियों की ओर रुख कर सकते हैं. जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार और टेस्ट क्रिकेट में महारथ हासिल रखने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका दें सकते हैं.

युजवेंद्र चहल का टेस्ट खेलने का हो सकता है सपना पूरा

publive-image Chahal

टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें वनडे और टी20 में भारत के लिए खेलता हुआ देखा जाता है. लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू होना अभी बाकी है. युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी उत्साहित है.

सफेद जर्सी में खेलना उनका ड्रीम है. उनका यह सपना इंग्लैंड के खिलाफ पूरा हो सकता है. भारतीय पिचों को भली भाती अच्छी तरह से जानते हैं. अगर उन्हें टेस्ट दल में चुना जाता है तो वह अपनी फिरकी के जाल में अंग्रेजों को फंसा सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: शिखर धवन (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहल (विकेटकीपर) ईशान किशन, सरफराज खान, प्रियंक पांचाल, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़े: टीम इंडिया से निकाले जाने पर चेतेश्वर पुजारा ने उठाया बड़ा कदम, भारत नहीं बल्कि अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

shikhar dhawan indian cricket team IND vs ENG 2024