बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बने कप्तान तो रियान समेत रणजी के 5 खिलाड़ियों को मौका
Published - 12 Feb 2024, 11:30 AM

Team India: टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेशी टीम (Bangladesh) के साथ सितम्बर के महीने में 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए बोर्ड ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. इस सीरीज में बीसीसीआई सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर जूनियर प्लेयर्स को चांस दें सकता है. वहीं रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड़ कैसा हो सकता है?
ईशान-रियान को मिल सकती है Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ईशन किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश दौरे पर बड़ी कमान मिल सकती है. टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो सकती है. जबकि घरेलू क्रिकेट में असम की कमान संभाल रहे रियान पराग (Riyan Parag) को ईशान का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है.
रणजी के इन 5 खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Jalaj-Saxena-1-1024x538.jpg)
चयनकर्ताओं की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम ऐलान करते समय रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे प्लेयर्स का भी ध्यान रखना होगा. जो सीनियर्स की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में खेलने के बड़े हकदार है. मिजोरम की ओर से खेल रहे अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने 6 मैचों की 12 पारियों में करीब 79 की औसत से 939 रन ठोक दिए है. वह अभी तक इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर बने हुए हैं.
जबकि केरला के ऑलराउंजर ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस युवा खिलाड़ी बंगाल के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट लेने का कारनामा किया. जबकि हैदराबाद की ओर से खेल रहे तनय त्यागराजन 6 मैचों में 42 विकेट चटका दिए हैं. इनके अलावा एन जगदीसन, अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने कौ मौका मिल सकता है.
बांग्लदेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रियान पराग (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अग्नि चोपड़ा, एन जगदीसन, जलज सक्सैना उमरान मलिक, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान, तनय त्यागराजन, अर्जुन तेंदुलकर, कुलदीप यादव और युजवेद्र चहल.
यह भी पढ़े: क्रिकेट छोड़ अब डीजे बजाने को मजबूर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, VIDEO देख हैरत में दुनियाभर के दिग्गज
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर