पुजारा-रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों की वापसी, तो VVS बने कोच! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पुजारा-रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी, तो VVS लक्ष्मण को बनाया गया कोच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए हुआ 15 सदस्यीय Team India का ऐलान

रोहित शर्मा और लक्ष्मण पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमाल रोहित शर्मा के हाथो में होगी.
  • रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में नजर करते हुए नजर आएंगे. विराट के बाद उनके पास सुनहरा मौका होगा.
  • जब वह ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त देना चाहेंगे. हालाकि, पिछले साल 4 मैचों की सीरीज खेली गई थी.
  • जिसमें रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-1 के शिकत दी थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया में रोहित बड़ा करिश्मा करना चाहेंगे.
  • इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
  • बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है. ऐसे में हेड कोच की रेस में लक्ष्मण का नाम सबसे आगे चल रहा है.
  • उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्टी सीरीज में कोच की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है.

पुजारा-रहाणे इन 5 प्लेयर्स की हो सकती है वापसी

  • ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. कंगारू घरेलू कंडीशन में काफी घातक साबित होते हैं.
  • इन कंडीशन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका दें सकते हैं.
  • दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें इस दौरे पर मौका मिल सकता है. इनके अलावा  ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और शमी की वापसी हो सकती है.

मयंक यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

  • ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स का दबदबा देखने को मिलता है.
  • अगर कोई गेंदबाज 140 से 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने का माद्दा रखता है तो सोने पर सुहागा समझों
  • क्योंकि, पर्थ और एडिलेड, मेलबर्न की पिचों पर खेलना आसान नहीं होता है. वहीं IPL 2024 में चयनकर्ताओ ने मयंक यादव को ढूंढ निकाला है.
  • जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेंज गेंद फेंक कर सबको हैरत में डाल दिया था.
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी उन्हें इस दौरे पर शामिल करने की मांग कर चुके हैं.
  • ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्र अश्विन और कुलदीप यादव

team india Rohit Sharma Mayank Yadav IND vs AUS 2024