लॉर्ड्स में टूटा भारत का गुमान, शुभमन गिल की इस गलती ने टीम इंडिया को दिलाई शर्मनाक हार

Published - 14 Jul 2025, 09:22 PM | Updated - 14 Jul 2025, 09:24 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पटकनी दी थी वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है.

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड का सामना शानदार तरीके से किया लेकिन दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल की एक गलती के कारण टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली टीम इंडिया को मिली हार

Shubman Gill

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने भी पहली पारी में केएल राहुल के शतक की मदद से 387 रन ही बनाए. उसके बाद जब इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की तो उन्होंने लॉर्ड्स की मुश्किल होती पिच पर टीम इंडिया के सामने 192 रन बनाए.

जिसके बाद चौथी पारी में टीम इंडिया (Team India) के सामने 193 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवे दिन टारगेट का पीछा करते हुए 170 रनों पर ढ़ेर हो गई और इस तरह टीम इंडिया को मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े: लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म होगा करियर, 9 साल में सिर्फ 6 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

शुभमन की इस गलती का टीम इंडिया को उठाना पड़ा खामियाजा

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) जिनके लिए इंग्लैंड दौरा बेहद शानदार रहा है लेकिन खासकर लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो शुभमन इस मुकाबले में न तो बतौर बल्लेबाज कुछ खास कर पाए. वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जिस अंदाज में कप्तान शुभमन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो को उकसाया था.

उसी का खामियाजा यह हुआ है कि जब टीम इंडिया चौथी पारी में बल्लेबाजी करने पर उतरी तो इंग्लैंड की टीम ने चारों तरफ से भारतीय बल्लेबाजों के आस- पास का माहौल काफी गर्म किया हुआ था. जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) चौथी पारी में 193 रनों का टारगेट चेस नहीं कर पाई.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड का ये दौरा इन 2 तेज गेंदबाजों के लिए होगा अंतिम, फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng