ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे विराट कोहली, जाने किसे मिली ओपनिंग और मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी
Published - 16 Sep 2017, 03:35 AM

श्रीलंकाई दौरे पर जीत का परचम लहराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले एकदम बुलंद दिखाई दे रहे हैं. अब बारी ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज में लोहा लेने की हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज रविवार, 17 सितम्बर से शुरू होने जा रही हैं.
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम. चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ दोनों ही टीमें एक बढ़िया जीत के साथ पेटीएम सीरीज का आगाज करना चाहेंगी.
इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबलें में विराट कोहली किन ग्याराह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया की संभावित ग्याराह पर –
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पहले तीन मैचों से बाहर होने के कारण अजिंक्य रहाणे के लिए एक ख़ुशी के दरवाजे खुल गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकार धवन के स्थान पर अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे. अब घरेलू मैदानों पर भी रोहित शर्मा जरुर अपने बल्ले से धमाल मचाने के लिए बेताब होगे. अजिंक्य रहाणे के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.
विराट कोहली
टीम के कप्तान विराट कोहली भी टॉप आर्डर में अपनी कुशल बल्लेबाजी से टीम में जान भरते हुए दिखाई देंगे. हम सभी ने देखा था, कि लंकाई दौरे पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब चला था, लेकिन अब बारी स्टीव स्मिथ एंड कंपनी की हैं. यहाँ पर भी कोहली जरुर विराट प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगे.
मनीष पांडे
युवा बल्लेबाज मनीष पांडे मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आयेंगे. मनीष पांडे को के एल राहुल के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता हैं, क्योंकि श्रीलंका के दौरे पर मनीष पांडे ने के एल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
महेंद्र सिंह धोनी {विकेटकीपर}
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने श्रीलंका के विरुद्ध अपने अनुभव का शानदार परिचय दिया था. धोनी ने ना सिर्फ अपनी कीपिंग से सभी का दिल जीता था, बल्कि अपनी उम्दा बल्लेबाजी से भी का मन मोह लिया था. इस बार भी धोनी से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेंगी.
केदार जाधव
केदार जाधव श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैचों में अपनी फॉर्म तलाशते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन अंतिम मैच में अद्दभुत अर्द्धशतक लगाकर उन्होंने अपने फॉर्म में आने के संकेत दिए थे. पहले मैच में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.
हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के कन्धों पर भी एक बड़ा दारोमदार रहेंगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले हार्दिक पंड्या एक बार फिर से अपने बल्ले से विस्फोट करने के लिए बेताब होगे.
जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे जसप्रीत बुमराह. जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक जबरदस्त रहा हैं. इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में भी बुमराह का नाम शुमार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बुमराह से मैच जीताऊ प्रदर्शन की उम्मीद रहेंगी.
भुवनेश्वर कुमार
मौजूदा सत्र में भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनका प्रदर्शन हर के मैच में लाजवाब और बेहतरीन रहा हैं. श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में तो भुवि ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे.
युजवेंद्र चहल
स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के कन्धों पर होगा. वनडे क्रिकेट अभी तक उनका प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चहल जरुर अपनी स्पिन का कला का एक शानदार नमूना पेश करने को आतुर होगे.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल एक ऑल राउंडर की हैसियत से भारतीय टीम में खेलते हैं. अभी तक उनका प्रदर्शन भी खासा प्रभावशाली रहा हैं. अक्षर पटेल को अगर वाकई में रविन्द्र जडेजा का एक बेहतर विकल्प बनाने हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले मौके को जरुर बुनना होगा.