ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, गिल-अभिषेक ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी
Published - 07 Oct 2025, 01:53 PM | Updated - 07 Oct 2025, 01:57 PM

India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज होना है। पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को मनुका ओवल कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। इस T20 सीरीज के लिए भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों का ऐलान हो गया है। भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हाल ही में किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस T20 सीरीज में भारत (India) की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए India की फाइनल 11 हुई फिक्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के ले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान आज ही किया है। भारत (India) ने भी कुछ ही दिनों पहले वनडे और T20 दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की ओर से T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे। इस टीम में शुभमन गिल को भी बरकरार रखा गया है।
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली भारत (India) की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। इसका मतलब टीम की उप कप्तानी भी वही करते नजर आएंगे। एशिया कप में भी गिल ही टीम के उप कप्तान थे। बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 7 खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारत की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप में भी पारी की शुरुआत की थी और कई बेहतरीन साझेदारियां की थी।
एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने गिल से काफी ज्यादा रन बनाए थे.लेकिन दोनों की साझेदारी ने कई बार टीम को शानदार शुरुआत दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दोनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी।
नंबर 3-4-5 पर फिक्स ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में अगर भारतीय टीम के नंबर तीन, चार, पांच की बात की जाए तो नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वही नंबर चार पर तिलक वर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। नंबर पांच पर संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।
टीम में शिवम दुबे भी मौजूद है लेकिन नंबर पांच पर उनका बल्लेबाजी करना मुश्किल है। उन्हें लोअर ऑर्डर में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। नंबर 8 पर जसप्रीत बुमराह, नम्बर 9 पर कुलदीप यादव, 10 पर वरुण चक्रवर्ती और 11 पर हर्षित राणा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन,शिवम दुबे,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह,हर्षित राणा,
यह भी पढ़ें : रेड्डी-साई ड्रॉप बुमराह को आराम, 3 खिलाड़ियों की एंट्री, कुछ ऐसी दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन