बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी, गंभीर के 2 लाडलों को भी मौका
Published - 21 Sep 2025, 07:11 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
Bangladesh: एशिया कप 2025 का सुपर-4 का आगाज़ हो चुका हैं और कल रात को पहले रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका को हराया। आज दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, और यह मुकाबला सिर्फ अंक तालिका की दौड़ नहीं बल्कि फाइनल की राह तय करने का भी अहम मौका है।
सीनियर खिलाड़ियों की रिटायरमेंट के बाद टीम युवा खिलाड़ियों पर निर्भर है, इसलिए हर खिलाड़ी से आज अपने प्रदर्शन को साबित करने की उम्मीद होगी। भारतीय टीम का अगला सुपर 4 का मुक़ाबला 24 सितम्बर को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होगा। इस मैच से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी चुनी जिसमे उनके 2 लाडले खिलाड़ी भी शामिल हैं। कौन हैं वह लड़के खिलाडी आइये जानते हैं।
Bangladesh के खिलाफ गंभीर के 2 लाडलों को भी मिलेगा मौका
एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड की शुरुआत हो चुकी हैं और आज भारत और पाकिस्तान की आमने सामने होंगी। भारतीय टीम 24 सितंबर को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ उतरेगी और यह मुकाबला फाइनल की राह तय करने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सुपर-4 में हर मैच जीतना बेहद जरूरी है।
यही कारण है कि कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट इस बार किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है और इस बार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं दो ऐसे खिलाड़ी जिन्हें गौतम गंभीर के “लाडले” कहा जाता है। ये खिलाड़ी हैं वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल। दोनों की मौजूदगी एक बार फिर दिखाती है कि गंभीर का टीम चयन और खिलाड़ियों पर भरोसा कितना गहरा है।
वरुण चक्रवर्ती: गंभीर का मिस्ट्री स्पिनर
वरुण चक्रवर्ती की क्रिकेट यात्रा बेहद दिलचस्प रही है। आर्किटेक से क्रिकेटर बने वरुण को असली पहचान तब मिली जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बने।
गंभीर ने वरुण की गेंदबाजी पर भरोसा जताया और उन्हें लगातार बैक किया। इसी भरोसे का नतीजा था कि वरुण KKR के अहम स्पिनर बने और बाद में भारतीय टीम तक पहुंचे। गंभीर की नज़र में वरुण हमेशा खास खिलाड़ी रहे और यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट भी उन्हें लगातार मौके देता आया है।
अब बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ सुपर-4 के इस बड़े मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। उनकी मिस्ट्री स्पिन एशियाई परिस्थितियों में बेहद असरदार साबित हो सकती है।
बांग्लादेशी बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर जरूर हैं, लेकिन वरुण की गुगली और कैरम बॉल उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। गंभीर का यह लाडला अगर विकेट निकालने में सफल होता है, तो भारत के लिए मैच आसान हो जाएगा।
ख़राब फॉर्म के बावजूद किया जा रहा है बैक
शुभमन गिल आज भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं, लेकिन उनके करियर में गौतम गंभीर की भूमिका भी उतनी ही अहम रही है। गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी दिलाने में गंभीर का बड़ा योगदान रहा और इसके बाद टी20 टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला भी गंभीर की सोच का नतीजा माना गया।
अक्षर पटेल को हटाकर गिल को उपकप्तान बनाना इस बात का संकेत था कि भविष्य में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
हालांकि, एशिया कप 2025 में गिल का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। ग्रुप स्टेज में उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। इसके बावजूद उन्हें लगातार बैक किया जा रहा है।
यह साफ है कि मैनेजमेंट और गंभीर दोनों गिल को लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट का चेहरा मानते हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ यह मुकाबला गिल के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। यदि वह यहां बड़ी पारी खेलते हैं तो आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे और गंभीर का भरोसा सही साबित करेंगे।
सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल / अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़े : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, 26 वर्षीय कप्तान तो 24 साल का खिलाड़ी उपकप्तान