अंतिम टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू सैमसन, शहबाज अहमद को भी मौका

Published - 18 Dec 2025, 11:09 AM | Updated - 18 Dec 2025, 11:12 AM

IND vs SA

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जहां भारत की नजर ये मुकाबला जीतकर श्रृंखला पर कब्जा करने की होगी तो दूसरी ओर मेहमान टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को दो-दो की बराबरी पर लाना चाहेगी।

लेकिन इसी बीच आखिरी टी20 मैच (IND vs SA) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है, जिसमें संजू सैमसन को भी मौका मिला है तो तीन साल बाद वापसी कर रहे शाहबाद अहमद को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि अंतिम टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है।

शुभमन की जगह संजू को मौका!

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच (IND vs SA) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं, शुभमन गिल को आखिरी मैच से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और उनका अंतिम मैच खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।

यही कारण है कि उनकी जगह संजू सैमसन को प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन (IND vs SA) में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, शुभमन का फॉर्म भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं था। वह शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना सके थे, जिसमें एक शून्य भी शामिल था।

शाहबाज अहमद को भी मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच (IND vs SA) से पहले अक्षर पटेल बीमार हो गए थे, जिसके बाद अंतिम दो मैचों के लिए उनकी जगह शाहबाद अहमद को स्क्वाड में शामिल किया गया था। जबकि उम्मीद की जा रही है कि अंतिम टी20 मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।

शाहबाज ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 7 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें दोबारा स्क्वाड में नहीं चुना गया है। लेकिन दो साल बाद चयनकर्ताओं ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है और पूरी उम्मीद है कि वह अहमदाबाद टी20 मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इन प्लेयर्स पर दिखाया गंभीर ने भरोसा

संजू सैमसन और शाहबाद अहमद के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, तेज गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर बुमराह, अर्शदीप, दुबे और पंड्या को मौका मिल सकता है।

जबकि स्पिनर में शाहबाज अहमद, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। बता दें कि, यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी निर्णायक रहने वाला है, क्योंकि जहां प्रोटियाज ये मैच सीरीज ड्रॉ करने के लिए जीतना चाहेगा तो भारत ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।

IND vs SA: भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

IND vs SA: सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की अकड़ में खेल गया तीनों टी20 मैच

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बीमारी के कारण।

नहीं, क्योंकि वह चोटिल हैं।
GET IT ON Google Play