अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एशिया कप विनिंग टीम के 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 01 Oct 2025, 12:58 PM | Updated - 01 Oct 2025, 01:05 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब खत्म हो चुका है। अब भारत नए कप्तान और नए प्रारूप में 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेलता नजर आएगा। 2018 के बाद यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत का दौरा कर रही है।

वहीं, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस सीरीज में क्लीन स्वीप करके भारत के पास शीर्ष स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका होगा।

इसी के चलते टीम प्रबंधन अपनी ताकतवार प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतरा सकता है। इस प्लेइंग इलेवन में एशिया कप (Asia Cup 2025) विनिंग टीम के चार खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

यशस्वी-केएल-साईं होंगे टॉप-3!

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साईं सुदर्शन हो सकते हैं। जहां इंग्लैंड की सरजमीं पर यशस्वी और केएल राहुल का बल्ला जमकर बरसा था तो साईं सुदर्शन पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक बार फिर भरोसा जताया है।

ऐसे में अब गिल और कोच गौतम गंभीर, साईं सुदर्शन प्लेइंग इलेवन में शामिल करके एक और मौका दे सकते हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ साईं का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। उन्होंने 2 मैच की तीन पारियों में 82 से अधिक की औसत से 248 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। यही कारण है कि बीसीसीआई ने साईं पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

शुभमन-नीतीश-जुरेल भी आएंगे नजर

टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट के संन्यास के बाद गिल नंबर 4 पर शिफ्ट हो गए थे और इंग्लैंड दौरे पर इसी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 750 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

रेड्डी टीम इंडिया को शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी का विकल्प भी मुहैया करवाते हैं। जबकि विकेटकीपर के दौर पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, जबकि नारायण जगदीशन बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। हालांकि, अगर जुरेल चोटिल होते हैं तो फिर उनकी जगह जगदीशन को मौका मिल सकता है।

जडेजा-सुंदर-पटेल होंगे स्पिन बॉलिंग विकल्प

घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला कर सकती है। इसमें उप कप्तान रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम फिक्स माना जा रहा है, लेकिन अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में तीसरा स्पिन विकल्प कौन होगा, इस राज से पर्दा नहीं उठ पाया है।

हालांकि, प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल के खेलने के चांस अधिक हैं क्योंकि वह अपनी सटीक गेंदबाजी के साथ-साथ टीम में बल्लेबाजी क्रम भी मजबूत करते हैं, इसके बाद अक्षर पटेल टीम प्रबंधन के स्पिन ऑप्शन में पहले विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच गंभीर कुलदीप के साथ जाते हैं या फिर अक्षर पटेल को खिलाकर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेंगे।

जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज की होगी वापसी

इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे थे, जबकि द ओवल टेस्ट जीतने में सिराज का काफी अहम योगदान भी रहा था। सिराज ने पूरी सीरीज में न सिर्फ सबसे अधिक गेंदबाजी की बल्कि सर्वाधिक विकेट भी अपने खाते में डाले।

ऐसे में अब सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे। बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज पर सिर्फ तीन मैच खेले थे, लेकिन संभावनाएं हैं कि वह दोनों मैचों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध होंगे।

Asia Cup 2025 खेलने वाले चार खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चार ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जो हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। इसमें सबसे पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का है जो एशिया कप (Asia Cup 2025) में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे।

इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलते नजर आए थे तो जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप (Asia Cup 2025) के स्क्वाड का हिस्सा थे। उम्मीद की जा रही है कि इन चारों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

पड्डीकल, रेड्डी, जगदीशन, कृष्णा बाहर, गिल, जुरेल, केएल..... अंदर, अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने

संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया का फुल स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ओपनर सभी मैचों से हुआ बाहर

Tagged:

shubman gill India vs West Indies Asia Cup 2025 India Playing XI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साईं सुदर्शन।

वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है।