2 मैचों के फ्लॉप शो के बाद पूरी तरह बदली सिडनी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, कुलदीप-जायसवाल की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर
Published - 24 Oct 2025, 12:37 PM | Updated - 24 Oct 2025, 12:43 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पर्थ और एडिलेड में खेले गए दोनों वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेलना है।
तीसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो सकती है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किन खिलाड़ियों का टीम में चुना जा सकता है।
2 मैचों में फ्लॉप शो के बाद सिडनी में बदलेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को अब तक हार का सामना करना पड़ा है। पर्थ और उसके बाद एडिलेड दोनों ही मैचों में भारतीय टीम की करारी हार हुई है। इन दोनों ही मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब कहीं ना कहीं टीम में बदलाव होने वाला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। ये दोनों खिलाड़ी शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे।
यह भी पढ़ें : सिडनी ODI में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, अब कोच गंभीर नहीं देंगे XI में खेलने का मौका
Kuldeep Yadav-यशश्वी को मिल सकता है सिडनी वनडे में मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाना है। इस वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की टीम में वापसी हो सकती है।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बात की जाए तो उन्हें अब तक दोनों वनडे मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया। कहीं ना कहीं टीम की हार की वजह भी यही रही। क्योंकि जिस विकेट पर एडम जंपा 4 विकेट लेकर जा रहे हैं उस विकेट पर कुलदीप यादव प्लेइंग 11 से बाहर है जो कि काफी हैरान करने वाला फैसला भी लगा।
यशस्वी जायसवाल की भी होगी टीम एंट्री
सिडनी वनडे मुकाबले के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल की भी टीम में एंट्री हो सकती है। पहले दोनों वनडे मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और अपना खाता भी खोलने में नाकाम रहे। अब ऐसे में यशस्वी जायसवाल को उनके स्थान पर टीम में जगह दी जा सकती है। अब देखना यह है कि गौतम गंभीर क्या फैसला विराट कोहली को लेकर करते हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा।
भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने एडिलेड वनडे मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल से काफी देर तक बातचीत की थी। हो सकता है यह बातचीत उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर की गई हो।
सिडनी वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें : सिडनी ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल......