एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 फिक्स, कोच ने कर दिया ऐलान
Published - 09 Sep 2025, 05:20 PM | Updated - 09 Sep 2025, 05:24 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज आज यानि 9 सितंबर से होने जा रहा है। आज अफ़गानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि भारत अपना पहला मुकाबला कल यानि 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के साथ खेलेगा। उसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी।
19 सितंबर को भारत ओमान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। मैच से पहले भारतीय टीम दुबई में जमकर अभ्यास कर रही है। मैच से पहले भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मेज़बान यूएई के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए अपना संभावित प्लेइंग-11 तय कर लिया है। आइए जानते हैं किस-किस को मिली है टीम में जगह।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 और रणनीति
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आगाज से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम संयोजन और रणनीति पर अपने विचार साझा किए हैं।
भारतीय टीम में ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को मैदान पर उतरना लगभग पक्का माना जा रहा है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी तय है।
मध्यक्रम में पांचवें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा और छठे नंबर पर पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खेलने का मौका मिल सकता है। सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और आठवें नंबर पर शिवम दुबे को शामिल किए जाने की संभावना है।
गेंदबाजी विभाग में एक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलने की संभावना लगभग तय है।
Asia Cup 2025 के पहले मैच से कट सकते हैं इन खिलाड़ियों का पत्ता
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में यूएई के खिलाफ जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, जिसके कारण संजू सैमसन टीम से बाहर रह सकते हैं। वहीं, सहायक कोच मोर्ने मोर्कल ने शिवम दुबे को खेलने के संकेत दिए हैं, जिससे स्पिनर कुलदीप यादव को फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा हर्षित राणा और रिंकू सिंह को भी फिलहाल टीम में शामिल होने का इंतजार करना होगा।
प्लेइंग-11 में शामिल हो सकता है यह ऑलराउंडर
प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि
"उनके लिए यह देखना बेहद जरूरी है कि खिलाड़ी जैसे शिवम दुबे चार ओवर गेंदबाजी कर सकें। उन्होंने कहा कि टीम में ऑलराउंडर्स को हमेशा दोनों विभागों में योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान केवल एक कौशल पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं।"
मोर्कल ने आगे बताया कि
"टीम में छठा या सातवां गेंदबाजी विकल्प होना बहुत जरूरी है और इसके लिए ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो जिम्मेदारी संभाल सके। कप्तान सूर्यकुमार यादव जब उसे यह जिम्मेदारी सौंपेंगे, तो खिलाड़ी को पूरी तरह तैयार रहना होगा। मोर्ने मोर्कल के इस बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि शिवम दुबे इस मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।"
ये भी पढ़े : मोहम्मद कैफ का बड़ा दावा, टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 जीतना होगा मुश्किल
पिच के बारे में मोर्कल की राय
दुबई की पिच के बारे में मोर्ने मोर्कल ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यह पिच काफी पुरानी नजर आ रही थी, क्योंकि यहाँ पहले भी काफी क्रिकेट मैच खेले गए हैं। उन्होंने बताया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पिच पर पर्याप्त घास मौजूद है, जिससे टीम संयोजन और रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें भारत अपने पहले दो मुकाबले यानि 10 सितंबर को यूएई और 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलेगा, जबकि 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर मुकाबला होगा।
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (c), जितेश शर्मा (wk), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
एशिया कप 2025 में अपने बचपन के यार से भिड़ेंगे शुभमन गिल, चुनौती देना बिल्कुल नहीं होगा आसान