सिडनी में बदल रही भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित-जायसवाल नहीं ये 2 बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरूआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। WTC में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच अहम है। सिडनी टेस्ट में ओपनिंग जोड़ी के बदलाव को लेकर.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India ,  IND vs AUS  , Rohit Sharma , KL Rahul

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। WTC में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच अहम है। ऐसे में भारत हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगा, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है। खासकर ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। अब सिडनी टेस्ट में भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है, आइए आपको बताते हैं...?

IND vs AUS सीरीज के आखिरी मैच में ये होगी ओपनिंग जोड़ी!

आखिरकार वो तारीख आ गई समाने, जिस दिन टीम इंडिया के लिए विदाई मैच खेलेंगे Rohit Sharma, कर रहे संन्यास का ऐलान
आखिरकार वो तारीख आ गई समाने, जिस दिन टीम इंडिया के लिए विदाई मैच खेलेंगे Rohit Sharma, कर रहे संन्यास का ऐलान Photograph: (Google Images)

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) सीरीज में भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला था। पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने इस पोजिशन पर यशस्वी जायसवाल का बखूबी साथ भी निभाया। फिर लगातार अगले मैच में रोहित नंबर 6 पर आए। लेकिन मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच में रोहित ने पारी की शुरुआत की। जबकि राहुल तीसरे नंबर पर खेलते नजर आए। इससे ना सिर्फ ओपनिंग पेयर पर असर पड़ा, बल्कि भारत को हार से इसका इस बदलाव का कर्ज चुकाना पड़ा।

राहुल और जायसवाल एक बार फिर बन सकते हैं ओपनर

लेकिन अब सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया (IND vs AUS) की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलेगा। एक बार फिर राहुल और जायसवाल सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि रोहित ने नंबर 6 और ओपनिंग दोनों पर खराब प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 6 रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे काफी बेहतर हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा रहा राहुल और जायसवाल का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पारी की शुरुआत करते हुए  राहुल ने 156 रन बनाए हैं। वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, यशस्वी जायसवाल ने चार मैचों में 359 रन बनाए हैं। ऐसे में आंकड़े साफ बताते हैं कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा जा सकता है। जायसवाल और राहुल की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत करती नजर आ सकती है।

IND vs AUS  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्ण, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6…. धोनी के ख़ास चेले का विजय हजारे टूर्नामेंट में गरजा बल्ला, 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के उड़ाए होश

team india kl rahul ind vs aus Rohit Sharma