एशिया कप 2025 में भारत के ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, बचपन के इन 2 लंगोटिया यार को सौंपी गई जिम्मेदारी
Published - 04 Sep 2025, 12:46 PM | Updated - 04 Sep 2025, 12:50 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप के अभी तक कुल 16 सीजन खेले जा चुके हैं. जिसमें अभी तक ही सिर्फ दो (2016 और 2022) बार ही एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया है. वहीं तीसरी बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. भारतीय टीम का स्क्वाड सबसे सामने हैं.
टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल चल रहा है कि इस बार भारतीय टीम के वो 2 खिलाड़ी कौन होंगे जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के ओपनर का किरदार अदा करेंगे. इस राज से पर्दा उठ चुका है. सूर्यकुमार की कप्तानी में ये 2 जिगरी दोस्त ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.
Asia Cup 2025 में भारत के लिए ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपन
भारत ने साल 2023 में एशिया कप का खिताब जीता था. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए नजर आए थे. उन्होंने भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी. मगर संन्यास के बाद इस बा हिटमैन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
इस बार सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. उनकी कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में युवा टीम खेलती हुई नजj आएंगी. द्विपक्षीय सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपन करते हुए देखा गया. ऐसे में शुभमन गिल की उपकप्तान में वापसी हुई.
उन्हें भावी ओपनर के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट (News 24) के मुताबिक एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे. राइट लेफ्ट का यह कॉम्बिनेशनल भारत के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है. खास बात यह कि दोनों नई बॉल से रन बनाना पसंद करते हैं.
🚨 GILL & ABHISHEK AS OPENER FOR IN ASIA CUP 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 4, 2025
- Shubman Gill and Abhishek Sharma set to open for Team India in Asia Cup 2025. (Vaibhav Bhola/News24). pic.twitter.com/3kcC9HhUr1
T20 प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाज कैसा रहा रिकॉर्ड ?
अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को दिवाना बना लिया है. वह तूफानी रफ्तार से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. गेंदबाज उनके सामने बॉलिंग कराने से कराते हैं. इस फॉर्मेट के अभिषेक किंग माने जाते हैं. अभिषेक ने भारत के लिए साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने दूसरे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया था.
शर्मा भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 13 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें करीब 40 की औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशक देखने को मिल चुके हैं. वहीं शुभमन की बात करें तो उन्होंने गिल ने नंबर-1 की पोजिशन पर 3 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 20 रन ही बना सके. जबकि दूसरे एंड यानी नंबर-2 पर साल 2023 से लेकर 2024 तक 18 मुकाबलों में 35 की औसत से 558 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा है बचपन के दोस्त
भारत को शुभमन गिल और अभिषेक के रूप में 2 बेहतरीन बल्लेबाज मिले हैं. जिनके हाथों में टीम इंडिया भविष्य है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोनों खिलाड़ी साथ खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों के बीच "बॉन्डेशन" बहुत अच्छी है. इसके पीछे कारण है कि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेले हैं. एक साथ काफी समय बिताया. गिल और अभिषेक अच्छे दोस्त भी है.
दोनों की दोस्ती Under-14 (U-14) क्रिकेट टीम से शुरू हुई, जब वे पंजाब की टीम के लिए ओपनिंग करते थे. दोनों 2018-19 U-19 विश्वकप में साथ खेते. इतना ही नहीं. साल 2024 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिसमें शुभमन गिल कप्तान थे. उनकी कप्तानी में अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका मिला .
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर