सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में आया भारत का नया शोएब अख्तर, 150KMPH के आसपास की रफ्तार से फेंक रहा हर गेंद

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। भारत को भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो हर गेंद 150KMPH के आसपास की रफ्तार से फेंक रहा है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Yash Thakur , team India , Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। अब तक कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े को छू नहीं पाया है। इसी कड़ी में अब भारत के घरेलू टी20 में एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है, जिसने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंका दिया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हर टूर्नामेंट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं?

भारत को मिला Shoaib Akhtar जैसा तेज गेंदबाज

इन 3 भारतीय गेंदबाजों से लाख गुना बेहतर है Yash Thakur, टीम इंडिया में आते ही कर देंगे करियर बर्बाद!

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी तुलना यहां शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से तुलना की जा रही है। वह कोई और नहीं बल्कि यश ठाकुर है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में विदर्भ के लिए खेलते हुए रफ्तार से गेंद फेंकी। लगभग हर मैच में उन्होंने तेज गेंदबाजी है। यह तो सभी जानते हैं कि भारत में तेज गेंदबाजों का काफी क्रेज है, क्योंकि भारत के पास ऐसे बहुत कम गेंदबाज हैं, जो 150 से ऊपर की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। यही वजह है कि जब कोई गेंदबाजी में कमाल करता है तो वह चर्चा में आ जाता है। इसी वजह से यश भी चर्चा में आ गए हैं।

यश ठाकुर ने लिए 8 विकेट

बता दें कि यश ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 की इकॉनमी और 23 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 2 विकेट है। इन मैचों में उन्होंने 150 की गति से गेंदबाजी की है, जिसके कारण उनकी तुलना शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से की जा रही है। अगर यश आगामी आईपीएल सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री मिल सकती है।

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

अगर आईपीएल में यश ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 की इकॉनमी और 23 की औसत से कुल 24 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट लेना है। यही वजह है कि उन्हें पंजाब किंग्स ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा है।

ये भी पढ़िए: रजत पाटीदार का इस गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, 6 गेंदों पर निकाली भड़ास, कूट दिये 32 रन, VIDEO वायरल

Syed Mushtaq Ali Trophy Yash Thakur SHOAIB AKHTAR team india