2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई पुरुष और महिला टीम इंडिया, सूर्या-हरमनप्रीत (कप्तान), गिल, स्मृति, बुमराह, शेफाली, रिंकू, दीप्ति....

Published - 25 Nov 2025, 02:59 PM | Updated - 25 Nov 2025, 03:00 PM

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है। टूर्नामेंट का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 25 नवंबर, मंगलवार को शाम 6:30 बजे जारी करने जा रहा है। लेकिन इससे पहले भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड सामने आ गया है।

जहां सूर्या को पुरुष टीम का कप्तान बनाया जा सकता है तो हरमनप्रीत कौर महिला टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। वहीं, पुरुष स्क्वाड में गिल, बुमराह, रिंकू भी खेलते नजर आ सकते हैं तो महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना, शेफाली और दीप्ति को जगह मिल सकती है।

T20 World Cup 2026: पुरुष स्क्वाड में इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन अगले साल फरवरी में होने वाला है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं, विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत का संभावित स्क्वाड भी सामने आ गया है।

इसमें सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है तो शुभमन गिल उप कप्तान के किरदार में दिखाई दे सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण का नियंत्रण जसप्रीत बुमराह के पास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा हर्षित राणा, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।

भारत पुरुष क्रिकेट टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

महिला टीम में इस खिलाड़ियों पर दारोमदार

पुरुष टी20 विश्व कप 2026 समाप्त होने के बाद महिला टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी गई है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट के लिए महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता अमिता शर्मा कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत कौर का चयन कर सकती हैं।

हरमन की कप्तानी में भारत ने हाल ही में एकदिवसीय विश्व कप 2025 जीता था। ऐसे में उनपर एक बार फिर बीसीसीआई भरोसा जता सकती है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना का चयन किया जा सकता है, जो कि भारतीय टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाने में माहिर हैं। जबकि वनडे फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा को भी टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

भारत की महिला टीम का संभावित स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौंड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, पूजा वस्त्रकर।

महिला टीम को पहले खिताब का इंतजार

भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को हराकर पहला एकदिवसीय आईसीसी विश्व कप (T20 World Cup 2026) खिताब जीता था, लेकिन उन्हें आज भी अपने पहले टी20 विश्व कप खिताब का इंतजार है।

वहीं, पुरुष क्रिकेट टीम ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी उठाई थी और उनके पास बैक टू बैक दूसरा विश्व कप जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। बता दें कि, अगले साल भारतीय क्रिकेट लिए काफी शानदार रहने वाले हैं।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिथुन मन्हास ने तय किया टीम इंडिया का हेड कोच, गंभीर के रणजी वाले दोस्त को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

Suryakumar Yadav smriti mandhana india vs pakistan T20 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा।

पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

महिला टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी गई है।