विराट-रोहित के बिना वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की खूंखार 15 सदस्यीय टीम तैयार, इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Published - 10 Aug 2025, 05:10 PM | Updated - 10 Aug 2025, 05:26 PM

ODI World Cup 2027, Virat Kohli, Rohit Sharma

ODI World Cup 2027: रोहित शर्मा-विराट कोहली दोनों ही भारतीय बल्लेबाजी की पिछली पीछे एक दशक से ज्यादा समय से रीढ़ हैं। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर फिलहाल अंतिम दौरे में हैं। दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 से तो सन्यास ले ही लिया है।

अब बहुत जल्द वनडे से भी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत की टीम कैसी हो सकती है और कौन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकता है। तो चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं

ODI World Cup 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभाल सकता

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वैड के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि रोहित और विराट वनडे से भी सन्यास क्यों ले सकते हैं। दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई, जिसने ऐसा दावा किया कि बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) में खिलाने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं।

युवा खिलाड़ियों को मौका 50 ओवर की इस मेगा इवेंट में दे सकता है, क्योंकि विराट और रोहित 2027 यानी दो साल बाद 40 के आस-पास हो जाएंगे। बस यही कारण है दोनों को शायद ही मौका इसी इवेंट में मिले।

शुभमन गिल भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते

अब अगर रोहित और विराट दोनों ही वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के लिए नहीं खेलते हैं, तो हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है। आइए जानते हैं कि बीसीसीआई शुभमन गिल के कंधों पर कप्तानी क्यों दे सकता है। दरअसल, गिल फिलहाल वनडे (ODI World Cup 2027)में भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं।

साथ ही, बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देख रहा है। साथ ही, हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार कप्तानी की है। ये सभी संकेत कहीं न कहीं यही बता रहे हैं कि बीसीसीआई रोहित के बाद गिल को वनडे में कप्तान बनाने वाला है।

गिल के अलावा जायसवाल भी बना सकते हैं जगह

गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई टीम इंडिया में विराट की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकता है। जायसवाल ने फिलहाल वनडे (ODI World Cup 2027) में भारतीय टीम के लिए एक ही मैच खेला है।

उन्हें अब तक इस प्रारूप में ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में कोहली के संन्यास के बाद वह भी वनडे में जगह बना सकते हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।

संजू सैमसन रोहित शर्मा की जगह लेंगे

संजू सैमसन ने हाल ही में टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें वनडे क्रिकेट (ODI World Cup 2027) में भी आजमाया जा सकता है, क्योंकि वह पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

भारत के लिए वनडे में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो संजू ने 16 वनडे मैच खेलते हुए टीम इंडिया के लिए 56 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ये भी पढ़िए : अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की

ये भी पढ़िए : अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma ODI World Cup 2027
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर