अफ्रीका से सीरीज 2-0 से हारकर टुटा भारत का WTC फाइनल खेलने का सपना, अब ये 2 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग

Published - 26 Nov 2025, 01:31 PM | Updated - 26 Nov 2025, 01:40 PM

WTC Final

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। गुवाहाटी टेस्ट में हार के साथ भारत के हाथ से सीरीज 0 -2 से फिसल गई है। इसी के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में फाइनल खेलने का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। चलिए आइए जानते हैं कि IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल के क्या हाल हैं और कौन-सी दो टीमें फाइनल (WTC Final) खेल सकती हैं?

अफ्रीका से हार के बाद टूटा भारत का WTC Final खेलने का सपना

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के बाद टीम गुवाहाटी टेस्ट में भी बुरी तरह से हार गई है। इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना लगभग टूट चुका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस साइकिल में यह भारतीय टीम की चौथी हार है। टीम को इंग्लैंड में दो शिकस्त मिली थी, जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब इस नंबर पर पहुंची भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के साइकिल में भारतीय टीम की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है। भारतीय टीम इस वक्त हर के बाद नंबर पांच पर खिसक गई है। 9 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ इस वक्त टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है, और कुल 52 अंक टीम के पास है। टीम इंडिया को अब आगे कई अहम दौरे करने हैं और इन दौरों पर टीम का जीत पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसी के साथ टीम का फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना भी लगभग टूट चुका है।

यह भी पढ़ें : किस टीम के साथ आप 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना चाहते? सूर्यकुमार यादव ने लिया इस देश का नाम

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच हो सकता है WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के साइकिल में अगर टॉप दो टीमों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच खेले हैं 4 जीते हैं और इस वक्त 48 अंक उनके पास मौजूद है। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जिन्होंने 4 मैच खेले हैं तीन जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है। कुल 36 अंक दक्षिण अफ्रीका के भी हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है जिन्होंने दो मैच खेले हैं एक जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम जिस तरीके से प्रदर्शन कर रही है ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जा सकता है। साल 2023- 25 का फाइनल मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच ही खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

WTC 2025-27 अंकतालिका

रैंकटीममैचजीतेहारेड्रॉटाईपॉइंट्सPCT
1ऑस्ट्रेलिया440003675.00
2दक्षिण अफ्रीका431003675.00
3श्रीलंका210011666.67
4पाकिस्तान211001250.00
5भारत944015248.15
6इंग्लैंड623102636.11
7बांग्लादेश20110416.67
8वेस्ट इंडीज5050000.00
9न्यूज़ीलैंड

Tagged:

IND VS SA Team Australia WTC cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत पांचवें स्थान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं।