मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हार हुई तय! इन दो खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया, अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका

Published - 25 Jul 2025, 10:58 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:35 PM

Manchester Test

Manchester Test: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 358 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उस मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जिस मैनचेस्टर (Manchester Test) की पिच पर इंग्लिश तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे उसी पिच पर भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए।

आलम यह है कि भारत की घातक गेंंदबाजी लाइन अप के खिलाफ अभी तक इंग्लिश टीम के टॉप चार बल्लेबाज अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, जबकि जो रूट और ओली पोप तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, लंच ब्रेक तक इंग्लिश टीम भारत के 358 के स्कोर के जवाब में सिर्फ 26 रन पीछे है और अभी भी उनके 8 विकेट शेष है।

भारत के हाथ से फिसला मैच!

लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की रोमांचक हार झेलने के बाद भारतीय टीम को श्रृंखला बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर इंग्लैंड मैनचेस्टर (Manchester Test) में विजय प्राप्त करता है तो वह पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-3 की अजेय बढ़त बना लेगा और साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा।

हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) भारत के हाथों से खोसो दूर जाता दिख रहा है, क्योंकि भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में तीसरे दिन के लंच तक 332/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है और वह भारत से सिर्फ 26 रन पीछे हैं, जबकि उनके 8 विकेट अभी भी शेष हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड पहली पारी में 200 या उससे अधिक की बढ़त हासिल कर सकती है, जिससे भारत को परेशानी में डाला जा सकता है।

भारत ने गंवाए मौके

हालांकि, भारत को इस मैच में वापसी करने के एक नहीं बल्कि 2-2 मौके मिले थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन दोनों मौकों को अपने हाथ से जाने दिया। दरअसल, पहला मौका उस समय बना था, जब ओली पोप सिर्फ 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

उस समय मोहम्मद सिराज की एक गेंद को पोप पॉइंट की दिशा में खेलते हैं और गेंद सीधा रवींद्र जडेजा के पास जाती है और वह तेजी से उठाकर गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंकते हैं, लेकिन गेंद विकेटों पर लगने से चूक जाती है।

हालांकि, उस समय मिड ऑन पर खड़े वाशिंगटन सुंदर के पास तेजी से नॉन स्ट्राइकर एंड पर आने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह मौका भारत के हाथ से निकल गया।

Manchester Test में जुरेल ने छोड़ा कैच

वहीं, ओली पोप को दूसरा मौका तब मिला, जब वह 48 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दरअसल, पोप और रूट दोनों क्रीज के आगे से खेल रहे थे, ताकि वह स्विंग को काट सके, जिसके बाद कप्तान गिल विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को अंशुल कंबोज की गेंद पर आगे खड़े होने को कहते हैं और तभी एक मौका अंशुल की गेंद ओली पोप के ग्लव्स से लगकर जुरेल के पास जाती है, लेकिन जुरेल इस मौके को ढपका देते हैं और एक बार फिर टीम इंडिया ओली पोप को जीवनदान दे देती है।

अगर ध्रुव इस कैच को पकड़ लेते दो भारत को तीसरा विकेट मिल सकता था और वह फिर इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में डाल सकती थी। हालांकि, भारत की लचर फील्डिंग ने मैनचेस्टर (Manchester Test) का मैच भारत से काफी दूर कर दिया है और इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर लागकर बैठा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच को बचाने में सफल रहती है या फिर इस सीरीज में हार की हैट्रिक लगाती है।

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच बदला गया हेडकोच, गौतम गंभीर के लाडले को मिली जिम्मेदारी

Tagged:

india vs england Washington Sundar Manchester Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर