ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम हुआ स्पष्ट, विराट कोहली के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी
Published - 03 Oct 2025, 04:37 PM | Updated - 03 Oct 2025, 04:44 PM

Table of Contents
Virat Kohli : इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना हैं जहां तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ()Virat Kohli कोहली (Virat Kohli) भी वनडे टीम में वापसी करेंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से मैदान से दूर हैं और उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था , जबकि टी 20 इंटरनेशनल से उन्होंने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्वकप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास लिया था।
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान का नाम हुआ स्पष्ट, जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी सौपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में Virat Kohli के जिगरी दोस्त को मिली जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज़ 19 अक्टूबर से होगा। भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से करेगी और इस वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को टीम में बतौर कप्तान टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
रोहित शर्मा भी अब भारत के लिए केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हैं , उन्होंने भी इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुक़ाबला मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। जिसमे उन्होंने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा ने किया जमकर अभ्यास
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया। उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट भी पास किया और सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो भी वायरल हुआ जिसमे उन्होंने अपना वज़न कम किया हैं।
रोहित शर्मा की नज़र 2027 वनडे विश्कप कप में खेलने पर टिकी हैं और उनके लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होने वाली हैं , जिसमे उनका और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों का भारतीय वनडे टीम में भविष्य तय होने वाला हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐसी होगी भारतीय 15 सदस्यीय टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में अनुभव और युवाओं का शानदार संतुलन देखने को मिलेगा।
टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है, जो किसी भी पिच पर मजबूत शुरुआत देने का दम रखते हैं।
वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और संजू सैमसन को जगह मिल सकती है। चर्चाओं के मुताबिक हाल ही में एशिया कप और टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिखे अभिषेक शर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है, जिससे टीम में नई ऊर्जा आएगी।
ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, जो टीम को बल्लेबाज़ी में गहराई और अतिरिक्त गेंदबाज़ी का विकल्प देंगे। गेंदबाज़ी अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी मुख्य हथियार बन सकती है, जबकि अर्शदीप सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किए जाने की संभावना है।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के नामों पर जोर है, जो विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपनी वेरिएशन से परेशान कर सकते हैं।
ऐसे संकेत हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद संतुलित और बहुमुखी टीम के साथ मैदान में उतर सकता है। यह सीरीज़ सिर्फ जीत की कोशिश नहीं होगी, बल्कि आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स से पहले बेहतरीन तैयारी और टीम संयोजन का भी अहम इम्तिहान साबित हो सकती है।
19 अक्टूबर से होगा दौरे का आगाज़
भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। भारत अपने दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज से करेगा और यह मुक़ाबला पर्थ के मैदान पर खेला जायेगा उसके अलावा दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में , जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जायेगा, जबकि टी 20 सीरीज का आगाज़ 29 अक्टूबर से होगा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, शिवम दुबे , रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती।