2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फिक्स, कोच गंभीर के 2 लाडलों के पास रहेगी कमान

Published - 06 Dec 2025, 04:22 PM | Updated - 06 Dec 2025, 04:26 PM

World Cup 2027

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2027 (World Cup 2027) के लिए भारत का कप्तान और उप कप्तान का नाम फिक्स हो गया है। कोच गौतम गंभीर ने अपने दो पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम पर कप्तान और उप कप्तान के पद के लिए मुहर लगा दी है।

हालांकि, ये टूर्नामेंट (World Cup 2027) नवंबर 2027 में खेला जाएगा, लेकिन कोच गौतम गंभीर ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं, क्योंकि भारत ने साल 2011 के बाद से कोई वनडे विश्व कप नहीं जीता है और यही कारण है कि बीसीसीआई विश्व क्रिकेट में अपनी साख बचाने के लिए इस खिताब को तीसरी बार अपने नाम करना चाहेगी।

चलिए आपको बताते हैं कि कोच गौतम गंभीर अपने किन दो पसंदीदा खिलाड़ियों को मेगा टूर्नामेंट में कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

आसीसी वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुभमन को भविष्य का कप्तान मान रहा है और यही कारण है कि उन्हें टेस्ट के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी है।

जबकि पहली बार वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल एकदिवसीय विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

ये खिलाड़ी बनेगा उप कप्तान!

जहां शुभमन गिल को आईशीसी वनडे विश्व कप 2027 (World Cup 2027) में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है तो उप कप्तानी की दावेदारी में सबसे आगे श्रेयस अय्यर का नाम चल रहा है। अय्यर को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन सिडनी वनडे में चोटिल होने के बाद उन्हें आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा।

हालांकि, अय्यर काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्द ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी कर सकते हैं। जबकि कोच गौतम गंभीर वनडे वर्ल्ड कप 2027 के टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर के नाम पर मुहर लगा सकते हैं, क्योंकि अय्यर के पास कप्तानी करने और टूर्नामेंट जीतने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है।

T20 Series में अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार पक्की, इन 3 वजहों से सूर्या नहीं जिता पाएंगे भारत को चैंपियन

कहां खेला जाएगा वनडे World Cup 2027 2027?

आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की मेजबानी तीन देश, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करने वाले हैं। इसमें 44 मैच साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे, जबकि अन्य 10 मैचों की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया को सौंपी गई है।

वहीं, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को होस्ट होने का फायदा मिलेगा और उन्हें सीधे एंट्री दे दी जाएगी, लेकिन नामीबिया को होस्ट होने के बावजूद टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर राउंड खेलना होगा, क्योंकि नामीबिया आईसीसी का स्थायी सदस्य नहीं है।

वहीं, इस बार कुल 14 टीमें भाग लेने वाली हैं, जिन्हें 7-7 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जबकि दोनों ग्रुप की टॉप 3 टीमों को सुपर-6 राउंड में खेलने का मौका मिलेगा। बता दें कि, इससे पहले इसी तरह का फॉर्मेट साल 2003 के वनडे विश्व कप (World Cup 2027) में इस्तेमाल किया गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पंत-अय्यर-जायसवाल बाहर, संजू-जितेश को मौका

Tagged:

shubman gill team india World Cup
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे।

44 मैच।