2026 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान
Published - 18 Dec 2025, 01:51 PM | Updated - 18 Dec 2025, 02:03 PM
Table of Contents
T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2026 अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाना है, जबकि गत विजेता टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ करेगा। वहीं, इस टूर्नामेंट (T20 World Cup) के लिए भारत के कप्तान और उप कप्तान का नाम भी फाइनल हो चुका है। बड़े मंच पर इन दो खिलाड़ियों के पास कप्तान और उप कप्तान के पद की अहम जिम्मेदारी होने वाली है।
T20 World Cup में सूर्या बनेंगे कप्तान!
आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास रह सकती है। सूर्या पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि खास बात यह है कि सूर्या के आंकड़े टी20 प्रारूप में काफी धमाकेदार हैं।
उन्होंने अब तक एक भी बार इस प्रारूप में श्रृंखला नहीं गंवाई है, जबकि उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 की खिताब भी जीता था। यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में भी कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि, सूर्या की कप्तानी में 37 मैच खेले हैं, जिसमें 27 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच भारत ने गंवाए हैं। वहीं, दो मैच सूर्या की कप्तानी में टाई रहा है।
शुभमन बन सकते हैं उपकप्तान
टी20 विश्व कप 2026 के लिए उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है। शुभमन को भारत का अगला टी20 कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यही कारण है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने मौके पर मौके मिल रहे हैं। जबकि टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में उन्हें उप कप्तान के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि, शुभमन ने भारत के लिए साल 2025 में कुल 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 291 रन बनाए हैं। इस दौरान शुभमन के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। जो कि बड़े मंच पर भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
संजू सैमसन की चमकी किस्मत, खेलेंगे अहमदाबाद टी20 मैच, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
इस दिन खेलेंगे जाएंगे भारत के मैच
टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, नामीबिया, अमेरिका और नीदरलैंड्स से होना है। टूर्नामेंट (T20 World Cup) का पहला मैच सात फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका से होना है।
इसके बाद 12 फरवरी को भारत का सामना नामीबिया से होगा। 15 फरवरी भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम को सौंपी गई है। जबकि टीम इंडिया लीग चरण के अंतिम मैच में 18 फरवरी नीदरलैंड्स से भिड़ेगी।
पांचवे टी20 मैच से शुभमन गिल बाहर, अब हार्दिक पांड्या नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर