अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, 80 करोड़ की संपत्ति वाला कप्तान, 100 करोड़ का मालिक उपकप्तान

Published - 03 Dec 2025, 10:29 AM | Updated - 03 Dec 2025, 10:30 AM

Africa T20 Series

Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज (Africa T20 Series) खेली जानी है, जिसके लिए कप्तान और उप कप्तान के नाम का आधिकारिक ऐलान हो गया है। 80 करोड़ की संपत्ति का मालिक को बीसीसीआई ने कप्तान बनाया है तो 100 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले प्लेयर को उप कप्तान का पदभार बीसीसीआई द्वारा आगामी टी20 सीरीज में सौंपा गया है।

Africa T20 Series: 80 करोड़ की संपत्ति वाला कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (Africa T20 Series) के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है, जिसके पास कुल संपत्ति 80 करोड़ रूपये के आस-पास है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जो एक बार फिर टी20 की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सूर्या ने जब से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है, तब से अब तक भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है और सूर्या अपना ये रिकॉर्ड अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी रखना चाहेंगे। वहीं, सूर्या की संपत्ति की बात करें तो, माना जाता है कि उनके पास लगभग 80 करोड़ की चल और अचल संपत्ति मौजूद है।

100 करोड़ का मालिक बने उपकप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां 80 करोड़ के मालिक सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है तो उप कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे शुभमन गिल हैं। माना जाता है शुभमन गिल के पास वर्तमान में लगभग 100 करोड़ रूपये की संपत्ति मौजूद है। वहीं, गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।

जहां उन्हें वनडे और टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा चुकी है तो टी20 प्रारूप में वह फिलहाल उप कप्तान हैं और यही कारण है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज (Africa T20 Series) में उप कप्तान के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि, गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में मोच आ गई थी, जिसके बाद उन्हें दूसरा टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और टी20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान हुए फाइनल, 33 साल का खिलाड़ी कप्तान, 26 साल का उपकप्तान

कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका (Africa T20 Series) के बीच पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच की मेजबानी 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में मौजूद न्यू पीसीए स्टेडियम को सौंपी गई है। वहीं, तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। जबकि चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।

पांचवें मैच (Africa T20 Series) की मेजबानी 19 दिसंबर को अहमदाबादा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करता दिखेगा। बता दें कि, साल 2025 में भारतीय पुरुष टीम का अंतिम मैच होने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया सीधा अगले 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से नए सफर की शुरुआत करेगी।

टी20 सीरीज का शेड्यूल:

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला टी209 दिसंबर 2025शाम 7:00 बजे
कटक (बाराबती स्टेडियम)
दूसरा टी2011 दिसंबर 2025शाम 7:00 बजे
चंडीगढ़ (न्यू पीसीए स्टेडियम)
तीसरा टी2014 दिसंबर 2025शाम 7:00 बजे
धर्मशाला (एचपीसीए स्टेडियम)
चौथा टी2017 दिसंबर 2025शाम 7:00 बजे
लखनऊ (इकाना स्टेडियम)
पांचवां टी2019 दिसंबर 2025शाम 7:00 बजे
अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का कप्तान घोषित, 90 करोड़ की संपत्ति वाले खिलाड़ी को जिम्मेदारी

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया जा सकता है।