अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी भारत की 16 सदस्यीय 'C' टीम, इन 10 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका

Published - 06 Oct 2025, 11:56 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:59 AM

Afghanistan

Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 साल बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई 16 सदस्यीय सी टीम रवाना कर सकती है। इस मैच में बीसीसीआई भारत की 16 सदस्यीय सी टीम मैदान पर उतार सकती है, जिसमें 10 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि, भारत-अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच काफी लंबे समय से टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली गई है, जिसके चलते इस सीरीज का आयोजन करवाया जा रहा है।

यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं कप्तान

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी युवा प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। यशस्वी का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी धमाकेदार रहा है, इसी के चलते चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर यशस्वी को टीम की कमान सौंप सकते हैं।

अगर यशस्वी इस सीरीज में कप्तान बनते हैं तो फिर यह पहला मौका होगा, जब यशस्वी को टीम का कप्तान बनाया जाएगा। वहीं, नियमित कप्तान शुभमन गिल को इस एकमात्र टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, ताकि वह भविष्य में बड़े मुकाबलों के लिए पूरी तरह से फिट रह सके।

मयंक अग्रवाल-रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए 10 बूढ़े खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। इस टेस्ट में चीफ सेलेक्टर मयंक अग्रवाल, पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे, टी नटराजन, केएल राहुल, कर्ण शर्मा, करुण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

बता दें कि, इसमें से मयंक अग्रवाल, पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे, कर्ण शर्मा, उमेश यादव को काफी वर्षो बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है, जबकि टीम के नियमित खिलाड़ियों को बोर्ड आराम दे सकती है।

कब खेला जाएगा यह टेस्ट मैच?

भारत और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच जून 2026 में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2018 में आखिरी बार एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने धमाकेदार मुकाबला खेला गया था। यह टेस्ट जून 2018 में ही खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने मुकाबला पारी और 262 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।

इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे, जबकि मुरली विजय, शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं तो अफगानिस्तान (Afghanistan) पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 103 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

हालांकि, इस बार टेस्ट मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 8 साल के अंदर अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में यह टेस्ट श्रृंखला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम 'FIX', शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), बुमराह, अर्शदीप, हर्षित...

Afghanistan के खिलाफ टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, केएल राहुल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर)।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की दमदार टीम तैयार, शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), अय्यर, जडेजा, बुमराह....

अफगानिस्तान सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india cricket news India vs Afghanistan Ind vs Afg Test Match
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और अफ़गानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज़ का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।