अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, अगरकर ने इन 2 खिलाड़ियों को बेमतलब निकाला
Published - 05 Nov 2025, 09:37 PM | Updated - 05 Nov 2025, 09:38 PM
Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी।
बीसीसीआई द्वारा घोषित इस टीम में चयनकर्ताओं ने बड़े बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन कुछ अहम चेहरों की वापसी और दो खिलाड़ियों की बाहर किए जाने की खबर ने सभी का ध्यान खींचा है।
सबसे बड़ी खुशी टीम इंडिया के फैंस के लिए यह है कि ऋषभ पंत लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?
टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की हुई वापसी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी गंभीर पैर की चोट के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी।
पंत को इस बार उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे। पंत की वापसी से टीम की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में मजबूती आई है।
चोट से उबरने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 90 रन बनाए थे। चयनकर्ताओं ने उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया।
पिछले कुछ महीनों से ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अब पंत की मौजूदगी में वे बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा रहेंगे।
शुभमन गिल के नेतृत्व में नया भरोसा
शुभमन गिल को एक बार फिर टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी और इसके बाद घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। गिल की कप्तानी में टेस्ट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां अनुभव और युवा जोश का शानदार मेल नजर आता है।
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, जबकि मध्यक्रम में कप्तान गिल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे।
घरेलू परिस्थितियों में भारत हमेशा मजबूत साबित हुआ है, और कोलकाता की स्पिन-अनुकूल पिच पर टीम का संयोजन पूरी तरह संतुलित दिख रहा है।
पिछली टेस्ट सीरीज से सिर्फ दो बदलाव
इस बार चयनकर्ताओं ने पिछली टेस्ट सीरीज की तुलना में केवल दो बदलाव किए हैं। ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने एन. जगदीशन की जगह ली है। पंत चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं।
वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आकाशदीप को शामिल किया गया है। आकाशदीप ने घरेलू स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है, और चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। इन दो बदलावों को छोड़कर बाकी टीम वही है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई थी।
गेंदबाजी विभाग में सीमित बदलाव
गेंदबाजी में चयनकर्ताओं ने बहुत कम प्रयोग किया है। प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करते हुए आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। आकाशदीप ने घरेलू क्रिकेट और भारत ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें दोबारा मौका दिया गया है।
तेज गेंदबाजी विभाग जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के जिम्मे रहेगा। वहीं स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव शामिल हैं। इन चारों की मौजूदगी से भारतीय टीम को पिच की परिस्थितियों के अनुसार काफी विकल्प मिलेंगे।
इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में बनाए रखा गया है। बुमराह और सिराज की जोड़ी इस सीरीज में एक बार फिर भारतीय पेस अटैक की रीढ़ साबित हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार हैं :
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
India’s Test squad: Shubman Gill (C), Rishabh Pant (WK) (VC), Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Sai Sudharsan, Devdutt Padikkal, Dhruv Jurel, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Jasprit Bumrah, Axar Patel, Nitish Kumar Reddy, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Akash Deep
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025