इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच खत्म होने वाला है। 28 मई को अभियान का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। जहां सीनियर खिलाड़ियों को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है, तो वहीं युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज के साथ होने वाले दौरे के लिए रवाना होंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आईपीएल 2023 के धुरंधरों को मिल सकता है मौका
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे, टी तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। लेकिन हालिया में आई खबरों के मुताबिक विंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए आराम दिया जाएगा। इस वजह से आईपीएल 2023 के धाकड़ खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह को टीम में मौका मिलेगा।
इस खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है टीम की कमान
गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंपी जा सकती है। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडियन में वापसी की है। इसलिए उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए अजिंक्य को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, रहाणे इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट में कैप्टन्सी कर चुके हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिकफ़ टीम की अगुवाई की थी।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ये हो सकती है भारतीय टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जितेश शर्मा, सरफराज खान, केएस भरत, ईशान किशन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक