हार्दिक कप्तान, रिंकू-अर्जुन तेंदुलकर-सरफराज खान को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
Published - 02 Feb 2024, 05:49 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है. पहला ओपनिंग मुकाबला अमेरिका और कनाड़ा के बीच 2 जून को खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जन से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
उससे पहले टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना है. जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस प्रारूप से बाहर रखते हुए युवा प्लेयर्स को मौका दें सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उसके पहले BCCI टीम का गठन कर सकती है. आइए इस लेख में समझने की कोशिश करते हैं कि विश्व कप में किन 15 प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है?
T20 World Cup 2024: रोहित-विराट हो सकते हैं बाहर?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/rohit-sharma-and-virat-kohli-have-informed-the-bcci-that-they-are-available-for-t20i-format-1024x538.png)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का मैनजमेंट 15 सदस्यीय टीम के चुने जाने को लेकर असमंजस की स्थिति में है. क्योंकि, चयनकर्ता युवा खिलाड़ी और सीनियर प्लेयर्स के चयन की गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं, लेकिन, समस्या बढ़ने की बजाए बढ़ती ही दिख रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय से टी20 नहीं खेल रहे थे. लेकिन अफागानिस्तान के खिलाफ इन दोनों प्लेयर्स की टीम में एंट्री हो गई. जिसके बाद फैंस नहीं क्रिकेट जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्ती भी हैरान रह गई.
क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि विरा कोहली और रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल नहीं करना चाहिए. हालांकि इस बात की संभावना बहुत ही कम नजर आती है कि चयनकर्तान इन प्लेयर्स को ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखए.
उनकी जगह युवा प्लेयर्स आगे आते हैं, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम टॉप पर हो सकता है. इन प्लेयर्स ने इस प्रारूप में बल्ले से काफी प्रभावित किया है. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया हैं कि यह प्लेयर्स अपना पहला विश्व कप खेल सकते हैं. अगर ऐसा होता तो विराट-रोहिक को बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है.
जायसवाल-गिल कर सकते हैं ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/ICC-T20-Rankings-Suryakumar-Yadav-tops-the-chart-Shubman-Gill-and-Yashasvi-Jaiswal-achieves-career-best-ranking-1024x512.jpg)
टीम इंडिया के बांए हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बना ली है. उन्हें लगातार भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. इस दौरान जायसवाल ने मिले मौका कौ जमकर फायदा उठाया. यशस्वी ने भारत के लिए 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए है. इस दौरान उन्हें हर क्रम में आजमा गया. जिसमें 100 फीसद खरा उतरे.
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनका खेलना तय माना जा रहा है, वही अगर रोहित शर्मा को किसी कारण इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जाता है तो उनकी गैरमौजूदी में शुभमन गिल को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में चुना जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए अहम मौके पर पारी की शुरुआत की है. टी20 क्रिकेट गिल को सूट भी करता है. उन्होंने इस प्रारूप में विस्फोटक अंदाज में रन कूटे हैं. गिल ने भारत के लिए 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 336 रन बनाए हैं.
सरफाज और अर्जुन के पास बड़ा मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/sarfaraz-khan-1024x538.png)
घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सिलेक्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली है. फैंस लंबे समय से इन दोनों प्लेयर्स को भारतीय टीम में शामिल किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इन दोनों प्लेयर्स के पास बड़ा मौका होगा. चयनकर्ता स्क्वाड में अर्जुन-सरफराज को शामिल कर सकते हैं.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्जुन तेंदुलकर रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया.अर्जुन में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं घरेलू क्रिकेट में उनका विकेट लेने का सिलसिला जारी है. अर्जुन गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में चंड़ीगढ के खिलाफ 70 और कर्नाटका के खिलाफ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. जबकि नागालैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने में सफल रहे. उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उन्हं टीम में शामिल करने का विचार कर सकते हैं.
अब बात सरफराज खान के बारे में करते हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में क्यों चुना जा सकता है. इसके कई कारण है. सरफराज खान विस्फोट बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं. जिसकी टी20 में तख्त जरूरत होती है. दूसरा वह मीडिल ऑर्डर में भारत की पारी को विशाल आकार दें सकते हैं. उन्होंने रणजी में कई बार बड़ी पारी खेलने का करिश्मा किया है. हाल में उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हुआ है. अगर वह इस टेस्ट में धमाकेदार बैटिंग करने में सफल होते हैं तो उनका विश्व कप में सिलेक्शन होना तय है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर
Tagged:
indian cricket teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर