टी20 वर्ल्ड कप की डेट का ऐलान होते ही भारत की 15 सदस्यीय टीम भी फाइनल, जायसवाल-अय्यर नजरंदाज, पंत की वापसी
Published - 26 Nov 2025, 12:20 PM | Updated - 26 Nov 2025, 12:22 PM
Table of Contents
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम का पहला मैच 7 फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा, जो कि मुंबई में खेला जाएगा। भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए के अंदर रखा गया है, जिसमें उनके अलावा पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम्स शामिल हैं।
भारत का लक्ष्य इस टूर्नामेंट को जीतकर बैक टू बैक दूसरा खिताब जीतना होगा, क्योंकि भारतीय टीम गत विजेता के तौर पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की डेट के साथ ही भारत की 15 सदस्यीय टीम भी फाइनल हो चुकी है, जिसमें जायसवाल-अय्यर को फिर नजरअंदाज कर दिया गया है तो पंत को वापसी का मौका दिया गया है।
जायसवाल-अय्यर को किया नजरंदाज!
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टूर्नामेंट के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन का चयन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों में जायसवाल का चयन किया जा सकता है।
वहीं, वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर का टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) खेलने का सपना, इस बार भी सपना बनकर ही रह जाएगा। बता दें कि, अय्यर इस समय स्प्लीन इंजरी से उबर रहे हैं और उन्होंने हल्की-फुल्की ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन फिर भी उनकी जगह टी20 स्क्वाड में बनना बेहद मुश्किल लग रहा है।
पंत की वापसी से ये खिलाड़ी हुआ बाहर
भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में चुना जा सकता है। बीसीसीआई पंत पर फिलहाल काफी मेहरबान नजर आ रहा है और यही कारण है कि उन्हें टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड में भी शामिल किया गया है।
अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है। बता दें कि, पंत को जितेश शर्मा की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पंत न सिर्फ बड़े हिट्स लगाने में सक्षम है, बल्किल परिस्थितियों के अनुसार, अपनी बल्लेबाजी शैली में भी बदलाव कर सकते हैं।
T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है। सूर्या ने साल 2024 में टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी और तब से लेकर अब तक भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
साथ ही हाल ही में खेले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत ने सभी मैच जीते थे और यही कारण है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें विश्व कप (T20 World Cup 2026) में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
वहीं, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है। बता दें कि, गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यही कारण है कि टूर्नामेंट समाप्ति के बाद उन्हें किसी भी वक्त ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर