"कुत्ते की पूंछ टेड़ी ही रहेगी", अफरीदी की टीम ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक, तो भारतीयों ने ठिकाने लगा दी अक्ल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"कुत्ते की पूंछ टेड़ी ही रहेगी", अफरीदी की टीम ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक, तो भारतीयों ने ठिकाने लगा दी अक्ल

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। पिछले सीजन लीग की चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को इस बार भी खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच टीम बुरी मुसबीत में फंस गई है। फ्रेंचाइजी ने अपनी सोशल मीडिया पर एक ऐसा फ़ोटो पोस्ट कर दिया है जिसमे भारतीयों का पारा चढ़ा दिया और इसी वजह से पाकिस्तान को इंडियंस के हाथों एक बार फिर ट्रोल होना पड़ रहा है।

Lahore Qalandars को ये फ़ोटो शेयर करना पड़ा भारी

Lahore Qalandars

लाहौर कलंदर्स ने अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने खिलाड़ी हुसैन तलाट का एक फ़ोटो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में चाय या कॉफी का कप पकड़े दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर के कारण ही पाकिस्तान को भारतीय नागरिकों के हाथों ट्रोल होना पड़ा। लेकिन ट्रोलिंग वजह फ़ोटो नहीं बल्कि उसका कैप्शन है। क्योंकि उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'ये तो टी इस फैन्टैस्टिक हो गया।' ये कैप्शन देखते ही भारत के लोगों का खून खौल गया और उन्होंने पड़ोसी मुल्क की खूब धज्जियां उड़ाई।

Lahore Qalandars के कैप्शन ने मचाया तहलका

दरअसल, बात ये है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के 60 घंटे कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता जब उन्हें पाकिस्तान की गिरफ्त में रहना पड़ा था। 27 फरवरी 2019 में वह पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में चले गए। जिसके बाद उन्हें कैद कर लिया गया।

जब वह पड़ोसी मुल्क की सेना के चुंगल में थे तब उनका एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें भारतीय लड़ाकू से पूछा जाता है कि चाय कैसी है? इसके जवाब में अभिनंदन कहते हैं, "टी इस फैन्टिसटक"। तब से ही पाकिस्तानी इस लाइन को भारत को लज्जित करने के लिए करते हैं। ऐसे में इंडियंस का खून उबलना तो लाजमी है।

Lahore Qalandars की गलती का पाकिस्तान को भुगतना पड़ा खामियाजा

https://twitter.com/Swaroop_RR08/status/1626453911807852544?s=20

https://twitter.com/BoiesX45/status/1626302812790595589?s=20

https://twitter.com/the_patriot_bro/status/1626942690473435137?s=20

https://twitter.com/abhiraah/status/1626597916000555009?s=20

https://twitter.com/shankaran_5/status/1626808529175867392?s=20

शाहीन अफरीदी Shaheen Afridi Lahore Qalandars पाकिस्तान सुपर लीग 2023