IND-W vs SA-W: 4 शतक, बने 600 से ज्यादा रन, बेंगलुरू में स्मृति-हरमन ने काटा भौकाल, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर जीता दूसरा ODI

author-image
Nishant Kumar
New Update
indian women's team , south africa women's team , IND-W vs SA-W

IND-W vs SA-W: भारतीय पुरुष टीम जहां एक तरफ वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 143 रन से हराया था। बुधवार यानि 19 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए  रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों के दो-दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े। तो चलिए आपको मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

IND-W vs SA-W मैच में स्मृति और हरमन का कमाल

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND-W vs SA-W )के बीच खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की।
  • उनकी टीम का यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए
  • स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया।
  • स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 120 गेंदों में 136 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 103 रन बनाए ।
  •   दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 325 रन बनाए।  गेंदबाजी की बात करें तो नॉनकुलुलेको म्लाबा ने भारत के खिलाफ 2 विकेट लिए।  उनके अलावा मसाबाता क्लास ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

  • भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका (IND-W vs SA-W )ने अच्छा प्रदर्शन किया।
  • 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने 2 शतक भी जड़े. दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (135 गेंदों में 135*) और मारिजाने कैप (114 गेंदों में 94) ने शानदार पारियां खेलीं/
  • दोनों की इस शानदार पारी की बदौलत एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा।
  • लेकिन जब आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन की जरूरत थी, तब मध्यम गति की गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ पांच रन देकर दो विकेट चटकाए। यह ओवर दक्षिण अफ्रीका की हार का कारण बना।

वोलवार्ट और कैप ने तूफानी पारी खेल चौंकाया

  • बता दें कि वोल्वार्ट और कैप ने पांचवें विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की।
  • दोनों के बीच यह शानदार साझेदारी तब हुई, जब उनकी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन था। 43वें ओवर में जब कैप आउट हुए, तो भारत (IND-W vs SA-W )ने दबाव बढ़ाने की कोशिश की।
  • लेकिन वोल्वार्ट ने लगातार शॉट लगाए। हालांकि, जब आखिरी चार गेंदों में छह रन की जरूरत थी, तब वस्त्रकार ने 22 गेंदों में 28 रन बनाकर नादिन डी क्लार्क को कैच थमा दिया और अगली ही गेंद पर नोंडुमिसो शंगासे को आउट कर दिया।
  • इसके बाद बाई और डॉट बॉल के आधार पर दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट पर 321 रन ही बना सका। नतीजतन, मेहमान टीम दूसरा वनडे 4 रन से हार गई।

पूजा वस्त्राकर और दीप्ति की गेंदबाजी ने बचाई टीम इंडिया की लाज

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की बात करें तो पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
  • उनके अलावा स्मृति मंधाना ने भी एक विकेट लिया। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND-W vs SA-W) के बीच फाइनल 23 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
  • इसके बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें : सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

IND W vs SA W South Africa Womens Team indian women's team