6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने मचाया बवाल, वनडे क्रिकेट में 420 रन ठोक रच दिया इतिहास

author-image
Nishant Kumar
New Update
women cricket team, bcci , women odi cup, ODI cricket

ODI cricket: टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है, जिसमें टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अपनी मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. वनडे वर्ल्ड कप के बीच देश में घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है, जिसमें हाल ही में हुए एक मैच में जमकर रन बने. इस मैच में महिला खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी की और वनडे क्रिकेट (ODI cricket) में 420 रन बनाए.

ODI cricket में महिला खिलाड़ियों ने बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

 baroda under-19 women cricket team scored 420 runs against sa in bcci women odi cup

दरअसल, बीसीसीआई इस समय देश में महिला खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई महिला वनडे क्रिकेट(ODI cricket) ट्रॉफी का आयोजन कर रही है. हाल ही में इस टूर्नामेंट में एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. यह मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर बड़ौदा और असम अंडर-19 टीम के बीच खेला गया था. इस मैच में बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने बेहद तूफानी खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए. स्कोर बोर्ड पर पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा गया.

धरती राठौड़ और आतोशी बनर्जी ने तूफानी पारी खेली

 baroda under-19 women cricket team scored 420 runs against sa in bcci women odi cup

इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 420 रन बनाए. आपको बता दें कि यह वनडे क्रिकेट (ODI cricket) में ज्यादातर महिला खिलाड़ियों द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले लिस्ट ए में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 358 रन का था, जो उन्होंने 2017 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो धरती राठौड़ और अतोशी बनर्जी ने शानदार शतक लगाए.

बड़ौदा ने 322 रनों से जीता मैच

आपको बता दें कि बीसीसीआई महिला वनडे (ODI cricket)ट्रॉफी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा टीम ने धरती राठौड़ और आतोशी बनर्जी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 420 रन बनाए। धरती राठौड़ ने 28 शानदार चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए. वहीं अतोशी बनर्जी ने 20 चौकों की मदद से 128 रन की पारी खेली थी. इन दोनों की तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा यह विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम इस दबाव को ठीक से झेल नहीं पाई. पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस मैच में असम की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई. नतीजा यह हुआ कि बड़ौदा की टीम ने यह मैच 322 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के चहेते का बेंच पर ही करियर बर्बाद रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बीच ही करेगा संन्यास का ऐलान

bcci women cricket team ODI Cricket