भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुरु होने वाली T20I सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए होंगी एक साथ रवाना: REPORTS

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Team) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ एकल टेस्ट मैच को ड्रॉ किया। लेकिन 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से हार गई। लेकिन अब भारतीय महिला टीम को 9 जुलाई से T20I सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत जीत दर्ज कर, इंग्लैंड टीम को हराना चाहेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस सीरीज से जुड़ी जरुरी जानकारी देते हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

Indian Women's Team

Indian Women's Team मैदान पर उतरे, तो सबसे पहले नजरें टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिक जाती हैं। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उनसे सभी को T20I सीरीज में काफी उम्मीदें होंगी। इसके अलावा स्मृति मंधाना भी अच्छी लय में हैं। यदि शेफाली और मंधाना की ओपनिंग जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब होती है, तो टीम के लिए जीत दर्ज करना कुछ हद तक आसान हो सकता है।

17 वर्षीय रिचा घोष से भी सभी को काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी सीरीज में आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा।

यहां देखें दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, अन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन और डैनी व्याट।

सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव मैच

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला व तीसरा मुकाबला भातरीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होंगे, जबकि दूसरा मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा। इस मैच को आप सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग SONY LIV पर देख सकते हैं।

यहां देखें शेड्यूल

9 जुलाई: नॉर्थम्प्टन, रात 11 बजे;

11 जुलाई: होव, शाम 7 बजे;

14 जुलाई: चेम्सफोर्ड, रात 11 बजे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर शेफाली वर्मा इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम