VIDEO: भारतीय महिलाओं ने वेस्टइंडीज को रौंदकर काटा बवाल, ड्रेसिंग रूम में इस ट्रेंडिंग गाने पर जमकर मटकाई कमर

Published - 02 Feb 2023, 10:08 AM

Indian Women's Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम से जश्न के दिलचस्प वीडियो सामने आना काफी आम है। वहीं, एक बार फिर टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का है, जिन्होंने बुधवार को वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर त्रिकोणीय सारीज के फाइनल में जगह हासिल कर ली है। महिला टीम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को इसको बहुत भी पसंद कर रहे हैं।

Indian Women's Cricket Team का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, राजेश्वरी गायकवाड ने 31 जनवरी को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तमाम खिलाड़ी नजर आ रही है। ये वीडियो भारत के वेस्टइंडीज को त्रिकोणीय सीरज में शिकस्त देने के बाद का है। क्योंकि महिला ब्रिगेड ने कैरेबियाई टीम को मात देकर ट्राई-सीरीज फाइनल में जगह हासिल की। जिसके बाद इस जीत का टीम को ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेट किया। खिलाड़ियों ने जश्न मनाते हुए वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Indian Women's Cricket Team की ये खिलाड़ी आई वीडियो में नजर

Indian Women's Cricket Team

इस वीडियो में भले ही टीम की तमाम खिलाड़ी नजर आ रही हैं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर इस डांस का हिस्सा नहीं हैं। इस वीडियो में उपकप्तान स्मृति मंधाना, स्नेह राणा, पूनम यादव और जेमिमा रॉड्रिज्स ने शिरकत की है। इसी के साथ बता दें कि मंधाना और हरमनप्रीत इस त्रिकोणीय श्रृंखला में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से हैं। 88 रन बनाकर हरमन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं, जबकि 86 रन के साथ स्मृति तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, फिलहाल दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

Indian Women's Cricket Team का फाइनल में होगा साउथ अफ्रीका टीम का सामना

Indian Women's Cricket Team

इसी के साथ बताते हुए चले कि भारतीय महिला टीम ने 32 जनवरी को वेस्टइंडीज टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है। 2 फ़रवरी को पूर्वी लंदन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी। ऐसे में टीम प्रबंध को स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसे खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस ट्राई-सीरीज में भारतीय टीम कमाल की नजर आई है। टीम (Indian Women's Cricket Team) ने 4 मुकाबले खेलते हुए तीन मैच अपने नाम किए, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

Tagged:

harmanpreet kaur Deepti Sharma Harleen Deol Yastika Bhatia smriti madhana Sneh Rana Indian Women's Cricket Team Radha Yadav Meghna Singh
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर