भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। 28 दिसंबर को इसका पहला मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया। महिला खिलाड़ियों धमाकेदार बल्लेबाजी कर ऐसा स्कोर बनाया, जिसके बारे में किसी भी क्रिकेट फैंस ने कल्पना नहीं की होगी। तो चलिए जानते हैं महिला टीम इंडिया (Indian Women Team) के इस कारनामे के बारे में....
Indian Women Team ने रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस समय महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। वहीं, हाल ही में भारतीय बोर्ड ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को ढूंढने के लिए “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” का आयोजन किया था। इसमें महिला खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इस दौरान बड़ौदा और असम के बीच खेले गए एक मुकाबले में अविश्वशनीय प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, बड़ौदा के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई कर 400 से भी ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा टीम ने 420 रन बनाए। इस बीच धरती राठौड़ ने 28 चौके और 1 छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Indian Women Team ने बनाए 420 रन
गौरतलब है कि बड़ौदा भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) ने 420 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, इससे पहले लिस्ट ए में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 358 रन का था। साल 2017 भारतीय महिला टीम में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं, बात की जाए असम बनाम बड़ौदा मैच की तो धरती राठौड़ के अलावा अतोशी बनर्जी (128) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में असम की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 98 रन ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, बड़ौदा की टीम ने 322 रन से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां