BCCI कर रहा है महिला क्रिकेट टीम के साथ नाइंसाफी, IPL से करोड़ों कमाने वाले बोर्ड के लिए ब्रॉडकास्टर ढूँढना है मुश्किल?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Indian Women Cricket Team

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग और नई पहचान बनाई है। जैसे-जैसे महिला खिलाड़ियों ने फैंस के दिल में जगह बनाई, वैसे-वैसे उनकी फैन फालोइंग भी बढ़ गई। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम के साथ दोहरा व्यवहार क्यों कर रहा है? आईपीएल से करोड़ों कमाने वाले बोर्ड के लिए इंडिया बनाम श्रीलंका सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर ढूंढ पाना इतना मुश्किल क्यों हो रहा है?

BCCI और SLC नहीं कर प रहे हैं ब्रॉडकास्टर का इंतजाम

indian cricket team

दो दिनों में भारतीय महिला खिलाड़ियों (Indian Women Team) का श्रीलंका का दौरा शुरू होने जा रहा है। सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका प्रस्थान भी कर चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि दो दिन में जिस सीरीज का आगाज होने वाला है उस सीरीज के लिए न तो बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टर मिला है और न ही श्रीलंका क्रिकेट को। इस बात केई जानकारी खुद श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डेसिल्वा ने दी। एश्ले ने कहा कि,

"हम अब तक ब्रॉडकास्टर तय नहीं कर पाए हैं। हम कोशिश करेंगे कि यूट्यूब पर इसकी स्ट्रीमिंग हो।" 

श्रीलंका मेंस टीम के मैच सोनी नेटवर्क पर स्ट्रीम होते हैं लेकिन सोनी अपने पूरे हफ्ते के प्रोग्राम शेड्यूल किए हैं। इस वजह से भरत-श्रीलंका के बीच इस सीरीज को जगह नहीं मिल पाई है। इसके अलावा जो बोर्ड आईपीएल को दिखाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है वो भी इस सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर नहीं ढूंढ पा रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई महिला टीम के साथ नाइंसाफी या दोहरा व्यवहार कर रहा है।

Indian Women Team 23 जून को खेलेगी सीरीज का पहला मुकाबला

Indian Women Team

इंडियन महिला टीम (Indian Women Team) इस दौरे की शुरुआत 23 जून से टी20 मुकाबला खेल कर करेगी। ये दौरा तीन टी20 मैच और तीन ओडीआई मैचों का है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 जून, दूसरा 25 जून और तीसरा मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। इसके अलावा ओडीआई सीरीज का पहला मैच पल्लेकल में 1 जुलाई को खेल जाएगा। 4 जुलाई को दूसरे और 7 जुलाई को तीसरे ओडीआई मैच में दोनों टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करेगी।

Indian Women Team के लिए होगी एक नवयुग की शुरुआत

Indian Women Team

ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए ये एक नए युग की शुरुआत है। क्योंकि मिताली राज के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। वह पहली बार नियमित कप्तान के तौर पर टीम इंडिया की कमान संभालेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा की हरमन इस रोल को किस तरह से निभाती हैं।

bcci indian women cricket team Indian women team