BCCI: आईपीएल 2024 और फिर टी 20 विश्व कप 2024 की व्यस्तताओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के आगामी टेस्ट सीरीज शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. फटाफट क्रिकेट बीच टेस्ट क्रिकेट में लौटना वाकई सुखद होगा. आईए जानते हैं बोर्ड (BCCI) द्वारा रिलीज हालिया शेड्यूल के बारे में...
टेस्ट सीरीज के खेलेगी टीम इंडिया
- टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से 28 जून तक होना है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने 28 जून से टेस्ट सीरीज का ऐलान कर दिया है.
- दरअसल, बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) के टेस्ट शेड्यूल का ऐलान किया है.
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम 28 जून से साउथ अफ्रीका महिला टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी जो 28 जून से खेली जाएगी.
- ये भारतीय महिला टीम के लिए काफी अहम होगा.
India Women's Team will play Test match against South Africa starting from 28th June.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 3, 2024
Before WPL 2024 they played Test match against England & Australia and now in this June India will play against SA - This is great to see BCCI support & promote Women's Test Cricket. pic.twitter.com/b1MVqnjJTB
BCCI का बड़ा कदम
- भारत में पुरुष क्रिकेट की तरह ही महिला क्रिकेट का भी तेजी से विकास हो रहा है. बीसीसीआई (BCCI) की इसमें अहम भूमिका है.
- वनडे और टेस्ट महिला टीम काफी खेलती है और इन दोनों फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. बोर्ड अब टीम को टेस्ट टीम के रुप में भी सशक्त करना चाहता है.
- इसी वजह से बड़ी और मजबूत टीमों के साथ टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.
- साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज की घोषणा से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज खेली थी.
- ये सीरीज विमेंस प्रीमियर लीग 2024 से पहले खेली गई थी. भारतीय टीम ने 1-1 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!
टेस्ट रिकॉर्ड
- भारतीय महिला टीम 1976-1977 से टेस्ट खेल रही है. पिछले 47 साल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 47 टेस्ट मैचों में 7 में जीत मिली है जबकि 28 ड्रॉ रहे हैं और 12 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.
- अगर टीम लगातार टेस्ट मैच खेले तो इस फॉर्मेट में भी उसका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है.
- बीसीसीआई (BCCI) टीम को मजबूत बनाने के लिए न सिर्फ टेस्ट मैचों का आयोजन करना रही है.
- बल्कि घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत भी हुई है ताकि खिलाड़ी आर्थिक रुप से सबल हो सके.
- बता दें कि बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को प्रति मैच भुगतान अब पुरुषों के बराबर कर रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 प्लेऑफ से पहले ही CSK ने उठाया बड़ा कदम, रातों-रात इस खिलाड़ी को भेजा अपने देश, सामने आई बड़ी वजह