New Update
T20 World Cup 2024: 2 जून से टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट का ज़िम्मा वेस्टइंडीज़ और यूएसए को संयुक्त रूप से दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि आने वाले मेगा इवेंट में टीम की कमान रोहित शर्मा और उपकप्तानी का ज़िम्मा हार्दिक पंड्या संभालेंगे. हालांकि टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका ऐलान बोर्ड ने हाल ही में किया है.
T20 World Cup 2024 से पहले पांच मैच की सीरीज़
- बता दें कि इस साल मेंस के अलावा वुमेंस का भी टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है, जिसकी मेज़बानी इस बार बांग्लादेश को दी गई है.
- ऐसे में भारतीय महिला टीम विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश (BAN W vs IND W) का दौरा करेगी, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है.
- महिला विश्व कप इस बार बांग्लादेश में होना है. इस लिहाज से मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के पिच का मिजाज़ जानने के लिए पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी.
28 अप्रैल से शुरुआत
- भारतीय महिला टीम 28 अप्रैल से 9 मई 2024 तक बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. पहला मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा.
- दूसरा 30 अप्रैल को, जबकि तीसरा 2 मई को होने वाला है. सीरीज़ का चौथा और पांचवा मुकाबला 6 और 9 मई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबला सिलहट के मैदान पर खेला जाएगा.
- फिलहाल महिला विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली ये सीरीज़ भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. टीम विश्व कप के अनुसार अपनी तैयारियां सीरीज़ में कर सकती है.
भारत का रहा है पलड़ा भारी
- भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच अब तक खेले 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.
- भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि बांग्लादेश को 2 ही जीत हासिल हो पाई है. आखिरी पांच टी-20 मैच की बात करें तो भारत ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि बांग्लादेश ने 2 मैच में जीत हासिल की है.
- पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और वे अब विरोधी टीम के सामने डट कर मुकाबला करती हैं. ऐसे में भारतीय टीम को होने वाली टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टी को हराना आसाम काम नहीं रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल