वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान नहीं, अब इन 4 टीमों के खिलाफ 20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने अचानक जारी किया नया शेड्यूल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bcci-likely to announce schedule-of-indian-womens-cricket-team-for-next-home-season

BCCI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के खिलाड़ी विमेन आईपीएल के समाप्त होने के बाद से आराम कर रही हैं साथ ही अपने फॉर्म तथा फिटनेस पर भी काम कर रही हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय विमेन क्रिकेट के अगले होम सीजन का शेड्यूल अनाउंस करने वाली है. महिला क्रिकेट टीम का अगला होम सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है. आईए देखते हैं कि होम सीजन में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी किन-किन टीमों के साथ मैच खेलेगी.

होम सीजन में बड़ी टीमों से मुकाबला

Indian Women Cricket Team

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जल्द जारी किए जाने वाले शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अगले होम सीजन में 20 से ज्यादा मैच खेलेगी. अगला होम सीजन बेहद रोमांचक होने के साथ साथ कठिन भी इसलिए होगा क्योंकि मैच साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ होगा. भारतीय महलिा टीम इन टीमों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती दिखी है.

विमेन क्रिकेट का बढ़ रहा क्रेज

Indian Women Cricket Team

भारत में विमेन क्रिकेट का क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है और जल्द ही लोकप्रियता के मामले में महिला क्रिकेट टीम पुरुष टीम को टक्कर दे सकती है. इस लोकप्रियता और रोमांच को बढ़ाने के लिए ही बीसीसीआई (BCCI) साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को भारत आने का न्यौता दे रही है ताकि घरेलू दर्शकों का रुझान महिला क्रिकेट की तरफ बढ़े.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रिकॉर्ड दर्शक आए

Indian Women Cricket Team

विमेन प्रीमियर लीग के पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज खेली गई सभी मुकाबले मुंबई में खेले गए थे. इस सीरीज के दौरान देखा गया था कि दर्शक पहले के मुकाबले रिकॉर्ड संख्या में मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में जुटे थे. वो सीरीज बेशक ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी लेकिन भारतीय टीम ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद खेला गया पहला विमेन प्रीमियर लीग भी काफी सफल रहा था.

ये भी पढ़ें- जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी

bcci Indian Women's Cricket Team