BCCI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के खिलाड़ी विमेन आईपीएल के समाप्त होने के बाद से आराम कर रही हैं साथ ही अपने फॉर्म तथा फिटनेस पर भी काम कर रही हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय विमेन क्रिकेट के अगले होम सीजन का शेड्यूल अनाउंस करने वाली है. महिला क्रिकेट टीम का अगला होम सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है. आईए देखते हैं कि होम सीजन में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी किन-किन टीमों के साथ मैच खेलेगी.
होम सीजन में बड़ी टीमों से मुकाबला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जल्द जारी किए जाने वाले शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अगले होम सीजन में 20 से ज्यादा मैच खेलेगी. अगला होम सीजन बेहद रोमांचक होने के साथ साथ कठिन भी इसलिए होगा क्योंकि मैच साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ होगा. भारतीय महलिा टीम इन टीमों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती दिखी है.
India Women's team is likely to play more than 20 matches in this home season.
They will be playing against South Africa, England, New Zealand & Australia at home.
A massive schedule on the way from BCCI. pic.twitter.com/aOLBT0fVu5
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2023
विमेन क्रिकेट का बढ़ रहा क्रेज
भारत में विमेन क्रिकेट का क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है और जल्द ही लोकप्रियता के मामले में महिला क्रिकेट टीम पुरुष टीम को टक्कर दे सकती है. इस लोकप्रियता और रोमांच को बढ़ाने के लिए ही बीसीसीआई (BCCI) साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को भारत आने का न्यौता दे रही है ताकि घरेलू दर्शकों का रुझान महिला क्रिकेट की तरफ बढ़े.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रिकॉर्ड दर्शक आए
विमेन प्रीमियर लीग के पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज खेली गई सभी मुकाबले मुंबई में खेले गए थे. इस सीरीज के दौरान देखा गया था कि दर्शक पहले के मुकाबले रिकॉर्ड संख्या में मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में जुटे थे. वो सीरीज बेशक ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी लेकिन भारतीय टीम ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद खेला गया पहला विमेन प्रीमियर लीग भी काफी सफल रहा था.
ये भी पढ़ें- जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी